Friday, March 29, 2024
Homeआपकी सरकारशिक्षा मंत्री पांडेय जी नियमों को ताक पर रखकर गेस्ट टीचरों के...

शिक्षा मंत्री पांडेय जी नियमों को ताक पर रखकर गेस्ट टीचरों के तबादले ! पर उठा सवाल राजकीय शिक्षक संघ जो कह रहा है वो मानने को विभाग तैयार क्यो नही ?

शिक्षा मंत्री पांडेय जी नियमों को ताक पर रखकर गेस्ट टीचरों के तबादले ! पर उठा सवाल राजकीय शिक्षक संघ जो कह रहा है वो मानने को विभाग तैयार क्यो नही ?

प्रदेश सरकार ने कोर्ट की वजह से एक सत्र शून्य तबादला घोषित किया हुआ है मुख्य सचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया था इसके बावजूद शिक्षा विभाग की ओर से दो गेस्ट टीचरों के पारस्परिक तबादले किए गए हैं

अल्मोड़ा में कार्यरत शिक्षिका का 13 जून तबादला किया गया है प्रदेश में 0 तबादला सत्र घोषित किए जाने के बाद से राजकीय शिक्षक संघ लगातार शिक्षकों के तबादलों की मांग करता आ रहा है संगठन की ओर से इस मसले पर कई बार शासन व विभागीय मंत्री को अवगत कराया जा चुका है

संगठन का कहना है कि सरकार की ओर से तबादलों के लिए नियम बनाया गया है उसका पालन करते हुए शिक्षकों के तबादले किए जाएं
यदि अनिवार्य तबादले नहीं किए जा सकते तो धारा 27 के तहत गंभीर बीमार शिक्षकों के तबादले किए जाएं

इसके बावजूद नियमित शिक्षकों के तबादले नहीं हो पा रहे हैं लेकिन विभाग की ओर से नियमों को ताक पर रखकर गेस्ट टीचरों के तबादले कर दिए गए हैं विभागीय सूत्रों के मुताबिक गेस्ट टीचरों की व्यवस्था पर रखा गया है इसके एक से दूसरे स्कूल में तबादले नहीं किए जा सकते इसके बावजूद विभाग में नियमों की अनदेखी की जा रही है

निदेशक माध्यमिक शिक्षा की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज जमुई अल्मोड़ा की जीव विज्ञान के राजकीय इंटर कॉलेज केराड देहरादून किया गया है मैं देहरादून में कार्यरत शिक्षिका का तबादला जो अल्मोड़ा किया गया है

तबादला आदेश में कहा गया है कि अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की और अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल की सिफारिश पर दोनों शिक्षिकाओं के पारस्परिक तबादले किए गए हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments