Friday, March 29, 2024
Homeउत्तराखंडख़बर उत्तराखंड :.  स्कूल खोलने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती, अब...

ख़बर उत्तराखंड :.  स्कूल खोलने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती, अब इस तारीख़ को होगी सुनवाई

ख़बर उत्तराखंड :.  स्कूल खोलने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती, अब इस तारीख़ को होगी सुनवाई

 

आपको बता दे कि हाईकोर्ट में दो अगस्त से स्कूल खोले जाने के कैबिनेट के फैसले के खिलाफ दायर जनहित याचिका दायर हुई है।
वही सुनवाई करते हुए कोर्ट ने याचिकाकर्ता से शासनादेश को चुनौती देने को कहा है।
मामले में अगली सुनवाई के लिए चार अगस्त की तिथि नियत की गई है।
बता दे कि इस मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ में हुई।
मामले के अनुसार देहरादून निवासी विजय सिंह ने जनहित याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि कैबिनेट ने एक निर्णय के तहत दो अगस्त से कक्षा 6 से 12वीं तक विद्यालयों को खोलने का ऐलान किया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले फिलहाल जारी हैं। याचिकर्ता का यह भी कहना है, कि राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी काफी लोगों को वेक्सीन की पहली डोज तक नहीं लगाई जा सकी है। इसी बीच सरकार की ओर से स्कूल खोले जाने का निर्णय ले लिया गया जो कि गलत है। सोमवार को सुनवाई के दौरान याचिकर्ता की ओर से कोर्ट को अवगत कराया कि उन्होंने कैबिनेट के निर्णय को चुनोती
देते हुए 29 जुलाई को याचिका दायर दी है। जबकि सरकार ने शासनादेश 31 जुलाई को जारी किया है। इसलिए उन्हें जनहित याचिका में संशोधन के लिए समय दिया जाए। जिस पर कोर्ट ने याचिकर्ता को दो दिन का समय देते हुए सुनवाई के लिए चार अगस्त की तिथि तय की है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments