उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक में पहुंचकर जम्मू कश्मीर की सरहद पर शहीद हुए राइफलमैन मंदीप सिंह नेगी के पार्थिव शरीर को भावहीन मन श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाते हुए उन्हें अंतिम विदाई देकर उनके बलिदान को याद किया बताते चले कि शहीद मंदीप नेगी 11 गढ़वाल राइफल का हिस्सा थे। जो कि सरहद पर राइफलमैन के पद पर देश को अपनी सेवाएं दे रहे थे 25 जून को उत्तराखण्ड वासियो को उनके शहीद होने की सूचना मिली जिस पर गांव में भी मातम पसर गया जबकि 23 वर्षीय की मंदीप की कुछ ही महीनों बाद शादी होनी थी और घर मे भी उनकी शादी की तैयारियां ही चल रही थी ।
बताया जा रहा है कि सरहद पर तैनात मंदीप पर बिजली गिरने से वे सरहद पर शहीद हो गए वहीं आज सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई जिस पर सीएम तीरथ सिंह रावत भी शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के साथ उनके गांव सकलोनी पहुंचे और यहां भावहीन मन से उन्हें अंतिम विदाई दी गई पंचतत्व में विलीन हुए शहीद मंदीप अपने परिवार का इकलौता चिराग थे उनके जाने के बाद परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है सीएम ने शहीद मंदीप को श्रद्धाजंलि देते हुए शहीद के परिवार से भी मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया सीएम ने बताया की गांव तक पहुचने वाली सड़क को भी शहीद मंदीप सिंह नेगी के नाम से जाना जाए इसके लिये वे अपनी घोषणा कर रहे हैं । जबकि सड़क की हालत को भी जल्द सुधार लिया जाएगा।
सीएम ने बताया कि देश हित की सुरक्षा करना और देश के लिये शहीद हो जाना देश हित भावना को साफ दर्शाता है और ऐसे वीर सपूतों को वे नमन करते हैं जो देश हित मे अपने प्राण तक न्योछावर कर देते हैं वहीं शहीद को आम आदमी पार्टी के नेता दिग्मोहन नेगी समेत कांग्रेस नेता राजपाल बिष्ट केशर सिंह नेगी समेत कई नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी भावनाओं को प्रकट किया।