उत्तराखंड पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने डीजीपी अशोक कुमार की फेक एफबी आईडी बनाने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड के जामताड़ा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान के भरतपुर और हरियाणा के नूह से एक दर्जन से ज्यादा साइबर क्रिमिनल को दबोचा है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार किया गया है।

 एसटीएफ की गिरफ्त में आने वाले अपराधी टीम बनाकर साइबर क्राइम के जाल को देशभर में फैलाए हुए हैं। बता दें कि, पिछले दिनों डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से साइबर अपराधियों ने लोगों से पैसा ठगने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर साइबर क्राइम पुलिस कार्रवाई में जुटी थी.। पुलिस ने डीजीपी अशोक कुमार की फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। एसटीएफ ने मास्टरमाइंड को राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार मास्टरमाइंड कई हाईप्रोफाइल लोगों के फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी का काम करता था.

कई राज्यों में 150 से अधिक लोगों की टीम धरपकड़ में जुटी

गौरतलब है कि उत्तराखंड में 200 से अधिक साइबर क्राइम के मामले लंबित चल रहे हैं. ऐसे में करोड़ों की धोखाधड़ी का खुलासा करने के और साइबर अपराधियों की धरपकड़ के लिए 150 से अधिक सुरक्षा बलों की टीम कई राज्यों में साइबर क्रिमिनल की धरपकड़ में जुटी हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड पुलिस और एसटीएफ को सफलता मिली है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here