उत्तरखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है। नैनीताल घूमने जा रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई है।
बता दें कि दिल्ली के गांधीनगर इलाके के रहने वाले राजेंद्र कुमार जैन (50 वर्ष) अपने दोस्तों सोनू, मनोज और दीपक कुमार के साथ नैनीताल घूमने जा रहे थे। चारों इको स्पोर्ट कार में सवार थे। सुबह करीब चार बजे रामपुर में गंज थाना क्षेत्र में नैनीताल रोड स्थित पहाड़ी गेट के पास उनकी कार नाले में गिर गई. हादसे के बाद चीखपुकार मच गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर तुरंत थाना गंज पुलिस मौके पर पहुंच गई.
पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नाले से बाहर निकाला और कार सवारों को भी बाहर निकाला, लेकिन तब तक कार सवार चारों दोस्तों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चारों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिए हैं. पुलिस के मुताबिक हादसा नींद की झपकी लगने की वजह से हुआ है। मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.