मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को उत्तरकाशी जनपद के सांवणी गांव में बीते गुरुवार की रात हुए अग्निकांड पीड़ितों से मुलाकात की. उन्होंने वहां प्रभावितों से बातचीत कर आपदा राहत के चेक वितरित भी किए. रावत ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में यहां इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिन्हें रोकने के लिए दीर्घकालिक योजना बनाई जाएगी.
गौरतलब है कि बीते गुरुवार यमुना घाटी में मोरी ब्लॉक के एक मकान में आग लग गई थी जिसमें 25 से ज्यादा घरों और 50 से ज्यादा परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. हादसे के बाद क्षेत्र में प्रशासन की टीम सुबह तक मौके पर नहीं पहुंच सकी थी जिससे समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जा सका था.
हालांकि, आग से हुए इतने नुकसान का एक कारण लकड़ी के मकानों का होना भी बताया जा रहा है. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवारों के दुख को तो मैं कम नहीं कर सकता, लेकिन सरकार की ओर से पीड़ितों के परिवारों को हर संभव आर्थिक मदद दी जा रही है.