सतपुलि में एसबीआई शाखा के कर्मियों पर ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने एसबीआई के खिलाफ क्षेत्र के युवाओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में एसबीआई की शाखा के आगे एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। शाखा कर्मियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने ढोल दमाऊ के साथ प्रदर्शन किया। शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह के माध्यम से रीजनल ऑफिसर को भेजे ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बैंक कर्मियों द्वारा आए दिन ग्राहकों के साथ अभद्रता की जा रही है। ज्ञापन में वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए अलग से काउंटर नहीं होने, खाताधारकों को बेवजह परेशान करने, एसबीआई एटीएम के अधिकतर कैश रहित होने, व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते विशेष लोगों के काम जल्दी निपटाने एवं बैंक से संबंधित जानकारियों को ग्राहकों को सही तरीके से न देने के आरोप लगाते हुए अपना असंतोष जताया है।
प्रदर्शन करने वालों में मुख्यमंत्री के बड़े भाई बृजमोहन रावत भी मौजूद रहे। प्रदर्शन में पूर्व शिक्षाविद राजेंद्र सिंह रावत, मनीष खुगशाल, सुमित रावत, डबल सिंह मियां, महेंद्र ध्यानी, मनीष रौतेला, जयदीप नेगी, रणवीर सिंह रावत समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे। सवाल ये है की आख़िर लोगों की सुविधाओं के लिए पहाड़ में बैंक कर्मी इस तरह से व्यवहार करेंगे तो पहाड़ के सीधे-साधे लोग कैसे अपने काम को करा पायेंगे। सतपुलि के लोगों ने यही पुकार लगाई है की एसबीआई वालों होश में आओ।