इन दिनों सबसे बड़ा सेंसेशन बन गयी प्रिया प्रकाश की आये दिन नयी तसवरे वायरल होती जा रही हैं उनसे जुडी हर एक चीज को लोग जम कर शेयर कर रहे हैं ।पिछेल 4 दिनों में प्रिया ने बहुत ही ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल करली हैं और आज इनकी खूबसूरती के चर्चे सिर्फ आम लोगी में ही नहीं बल्कि जी हज बॉलीवुड के हैंडसम हंक अर्जुन कपूर जिनके पिचई लाखो खूबसूरत लड़किया फ़िदा हैं उन्होंने प्रिया को इंस्टाग्राम पर फॉलो किया हैं ।जिस तरह प्रिया ने पॉपुलैरिटी हासिल की हैं उस हिसाब से हम ये अंदाजा लगा सकते हैं की हमारे देश में फेमस होने ज्यादा मुश्किल नहीं हैं ।
हाँ एक तरफ जहा इनकी खूबसूरती की तुलना बॉलीवुड की हसीनाओ से की जा रही हैं क्या सच में प्रिया इतने ज्यादा खूबसूरत हैं की उनके आगे बॉलीवुड की हसीनाएं कुछ नहीं ?क्या सच में प्रिया में वो बात हैं जो बॉलीवुड की खूबसूरत खूबसरूत एक्ट्रेस में नहीं ?।
हम सोशल मीडिया पर जो भी वीडियोस और तस्वीरें देखा करते हैं उनमे एडिटिंग और फोटोशो[प का इस्तमाल किया जाता हैं और इंसान की खूबसूरती तो उसकी नेचुरल तस्वीरों से दिखती हैं ।तो आज हम आप के सामने वही करने वाले हैं और इसे देखने के बाद आप ये ही कहेंगे की सच में इस लड़की में कुछ तो अलग है लेकिन नार्मल फोटो में तो वो बिलकुल नार्मल सी ही दिखाई पडती है।
ये बात जरूर हैं की प्रिया ने वीडियोस में जिस तरह के एक्सप्रेसन दिए वो वकाई में तारीफ़ के काबिल थे और उन्हें उनकी खूबसूरती की वजह इ नहीं बल्कि उनकी आँखों और अदाओ से लोगो को मदहोश करने की वजह से इतनी पॉपुलैरिटी मिली हैं और जिस तरह से वह इन दिनों चर्चाओं में चल रही हैं उस हिसाब से तो ये ही लग रहा हैं की वह अब काफी समय तक ट्रेंडिंग में रहेंगी ।