शहीदों हम शर्मिंदा है तुम्हारे क़ातिल जिंदा है, ओर न्याय क़ी मांग को लेकर धिक्कार दिवस मनाया।

*उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच*

आज दिनांक
2-अक्टूबर को उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच एव संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वाधान मे शहीद स्मारक पर प्रातः 10-बजे मुजफ्फरनगर गोली काण्ड के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। सभी ने एक सुर मे नारे के साथ शहीदों हम शर्मिंदा है तुम्हारे क़ातिल जिंदा है एव उत्तराखण्ड के शहीद अमर रहे अमर रहे।
शहीदों को श्रद्धांजली देने के उपरांत डाo अर्चना डिमरी द्वारा रचित पुस्तक (शोध ग्रंथ) का शहीद परिजनों जिसमे श्रीयंत्र टापू काण्ड के शहीद राजेश रावत के पिता भूपाल सिंह रावत एवं करनपुर गोली काण्ड के शहीद राजेश रावत क़ी माता श्रीमती आनंदी रावत जी के साथ वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बलूनी द्वारा विमोचन किया गया। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच की पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मुजफ्फरनगर काण्ड की बरसी पर न्याय क़ी मांग को लेकर धिक्कार दिवस मनाया।
जगमोहन सिंह नेगी एव रविन्द्र जुगरान ने क़हा क़ि आज राज्य बनने के 20-वर्षो बाद भी शहादतों को 26-वर्षो के बाद CBI न्याय नही मिला , किसी भी सरकार ने राज्य आन्दोलन के शहीदो को न्याय दिलाने के लिए कोई पैरोकारी नही है। ओमी उनियाल व प्रदीप कुकरेती ने क़हा कि अंतिम क्षण तक हम राज्य हित मे व न्याय के लिए संघर्ष जारी रहेगा। मातृ शक्ति सुशीला बलूनी एवं कमला पंत , द्वारिका बिष्ट के साथ हीं विजय लक्ष्मी गुंसाई ने एक सुर मे राज्य आन्दोलन के उस दौर को याद करते हुए क़हा कि यदि हमारे जनप्रतिनिधि जरा भी ईमानदार होते तो खटीमा , मसूरी , मुजफ्फरनगर व करनपुर के शहीदों को न्याय की लड़ाई लड़ते और सपनों के उत्तराखण्ड को संवारते तो बेहतरीन होता। धरने का संचालन पूरण सिंह लिँग्वाल व अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गय़ा। आज श्रद्धांजली देने वाले मे शहीद परिवार के भूपाल सिंह रावत एवं आनंदी रावत जी क़ी मौजूदगी मे राज्य आन्दोलनकारियो मे मुख्यतः सुशीला बलूनी , ओमी उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , विजय जुयाल , डाक्टर अर्चना डिमरी , पूर्ण सिंह लिँग्वाल , पुष्पलता सिल्माणा , वेद प्रकाश शर्मा , रामेस्वरी बडथ्वाल , विजय लक्ष्मी गुंसाई , कमला पंत , पूर्व उप महाधिवक्ता रमन शाह , पूर्व महाधिवक्ता जगमोहन सिंह नेगी , धर्मेन्दर रावत राकेश नौटियाल , वेदा कोठारी , जीत्पाल बर्त्वाल , सुदेश सिंह , अमर सिंह , भुवनेश्वरी क्ठेत , द्वारिका बिष्ट , गीता गैरोला , विजय पाहवा , प्रभात डन्ड्रियाल , जयदीप सकलानी , सुरेश नेगी , मोहन थापा , सतेन्द्र नोगाई , सुनील जुयाल , विक्रम भण्डारी , चन्द्र किरण राणा , कलम सिंह गुंसाई , बलबीर सिंह नेगी , प्रेम सिंह नेगी , लक्ष्मण सिंह रावत , सुलोचना भट्ट , भूपेन्द्र रावत , लक्ष्मण भण्डारी , बीड़ा भण्डारी , प्रदीप कुकरेती जिला अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here