उत्तराखंड : छह महीने से नहीं बन रहे गोल्डन कार्ड, तीन लाख कर्मचारी और पेंशनर कर रहे इंतजार!
आपको बता दे कि
उत्तराखंड में 22 मार्च को लॉकडाउन के बाद से आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया लटकी हुई है। पिछले लगभग छह महीने से लाभार्थियों के कार्ड नहीं बन रहे हैं। वहीं, तीन लाख कर्मचारी, पेंशनर भी गोल्डन कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी है कि कर्मचारियों, पेंशनरों और उनके आश्रितों के लगभग 15 लाख गोल्डन कार्ड बनाए जाने हैं।
ख़बर है कि राज्य अटल आयुष्मान योजना में पात्र लाभार्थियों के वर्तमान में गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। प्रदेश में 30 लाख ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्होंने गोल्डन कार्ड नहीं बनवाए हैं। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से अभी तक 39 लाख लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं।
इसमें 99 प्रतिशत लाभार्थियों के कार्ड आधार कार्ड से लिंक हैं। दो साल में प्रदेश के 2.6 लाख से अधिक मरीजों के इलाज पर सरकार ने 192 करोड़ की राशि व्यय की है।
वही डीके कोटिया, अध्यक्ष, राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कहा कि
कोरोना महामारी के चलते आयुष्मान योजना में गोल्डन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। कोरोना की स्थिति सामान्य होते ही गोल्डन बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यदि किसी पात्र व्यक्ति के कार्ड नहीं है तो उसका योजना में इलाज कराने के लिए अस्पतालों में तैनात आरोग्य मित्रों के माध्यम से कार्ड बनाने को कहा गया है।