उत्तराखंड :हाथों में सजी रह गई तीन बहनों की मेंहदी नही आई तीनो की बरात! घर पर गमगीन माहौल ।
ख़बर उत्तराखंड रुड़की के भगवानपुर से है जहा शादी के दो दिन पहले युवती के लापता होने से बाकी की तीन बहनों की भी बरात नहीं आई। उनके हाथों में मेहंदी सजी रही और परिजन परेशान घूमते रहे। उधर, बरात लेकर निकलने को तैयार बैठे चारों दूल्हों के घर भी सारी की सारी तैयारियां धरी रह गईं।
बता दे कि
परिवार की ओर से पुलिस को तहरीर देकर सहारनपुर में रहने वाले एक रिश्तेदार के खिलाफ बेटी के अपहरण का आरोप लगाया गया है।
ख़बर भगवानपुर क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास खानाबदोश परिवार रहते हैं। इनमें से एक परिवार की चार बेटियों की शुक्रवार को शादी थी।
सभी तैयारियां भी कर ली गई थीं, लेकिन 30 सितंबर को एक युवती शादी की खरीदारी करने बाजार गई और लौटकर नहीं आई। परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि सहारनपुर का एक रिश्तेदार उसे ले गया है।
इधर, युवती के लापता होने की सूचना मिली तो शादी की तैयारियों में भी खलल पड़ गया। शुक्रवार को बाकी तीन बहनों की भी बरात नहीं आई। दिनभर युवती के परिजन बेटी की बरामदगी के लिए थाने से लेकर अन्य लोगों से संपर्क करते रहे। वहीं, तो बरात नहीं आने से परिवार में गम का माहौल है।