उत्तराखंड में आज राहत 311
आये कोरोना पाजिटिव तो ठीक हुए आज 340 पूरी रिपोर्ट
आज तक कोरोना पाजिटिव केस आये पूरे 49558
ठीक होकर घर गए 40176
आज भी ठीक हुए 340 लोग
अब तक एक्टिव केस 8504
उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा 49559 हो गया है। फिलहाल 40176 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। तो वहीं राज्य में अभी भी 8504 एक्टिव केस हैं।
आज 340 लोग ठीक हुए।
प्रदेश में कोरोना से अभी तक 646 लोगों की मौत हो चुकी है।
देहरादून में
आज 67
हरिद्वार 132
नैनीताल 2
, पौड़ी में 6
रुद्रप्रयाग 3
टिहरी 47
चमोली 4
, अल्मोड़ा 14
बागेश्वर 3
और उत्तरकाशी में 33 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले।