
देहरादून: केंद्र सरकार ने राज्य के लिए 60 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की अतिरिक्त आपूर्ति की अनुमति प्रदान कर दी है। अब प्रदेश में 183 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई मिलती रहेगी। स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने बताया कि नरेंद्र नगर में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया है।
जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा और चमोली में अगले कुछ दिनों में ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे। राज्य सरकार ने अन्य जिलों के लिए ऑक्सीजन प्लांट की डिमांड भेजी है। दून मेडिकल कॉलेज में 40 अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड स्थापित किए गए हैं। कोरोनेशन अस्पताल में भी बेड की संख्या बढ़ाई गई है।