Thursday, May 2, 2024
Homeदेशउत्तराखंड आ रही मैक्स खाई मे गिरी 13 लोगो की...

उत्तराखंड आ रही मैक्स खाई मे गिरी 13 लोगो की मौत की ख़बर!

शिमला जिले के जुब्बल में 13 लोगों की मौत हो गई। एक ही परिवार के पांच लोग इस हादसे में जान गंवा बैठे। मिली जानकारी के मुताबिक जुब्बल के कुडडू के समीप एक मैक्सगाड़ी खाई में जा गिरी।हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई।

मृतकों में मनोज सपुत्र धर्मदास, मातवर सिंह सुपुत्र भजन दास, बसंती देवी पत्नी मातवर सिंह, मुनीष सुपुत्र मातवर सिंह, अतर सिंह सुपुत्र भजन दास, मुन्ना देवी पत्नी अतर सिंह, प्रेम सिंह सुपुत्र किश्न दास, पूनम पत्नी प्रेम सिंह और बिट्टु शामिल हैंइनमें मातवर सिंह उसकी पत्नी बसंती देवी और बेटा मुनीष हादसे में जान गंवा बैठे।

वहीं अतर सिंह उसकी पत्नी मुन्ना देवी की भी मौत हो गई। एक ही परिवार के पांच लोग इस हादसे में जान गंवा बैठे। प्रेम सिंह उसकी पत्नी पूनम भी हादसे में मारे गए।पुलिस और प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

त्यूणी जा रही टेंपो ट्रैक्स स्नैल और कुड्डू के बीच मुंगरा नामक स्थान पर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

ट्रैक्स में सवार 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
मरने वालों में 6 पुरुष व चार महिलाएं हैं। तीन बच्चे भी हादसे में मारे गए हैं।

हादसे का शिकार हुए सभी लोग छौहारा की रणसार वैली के तहत जांगला उप तहसील के नंडला गांव के बताए जा रहे हैं।
एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासान व पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
मृतकों के परिजनों को तुरंत फौरी राहत प्रदान की जा रही है। थाना प्रभारी जुब्बल नरेश कुमार भी मौके पर हैं।

उत्तराखंड-हिमाचल की सीमा पर सनेल के पास सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो र्गइ है। हादसे में मरने वाले सभी लोग हिमाचल प्रदेश के बताए जा रहे हैं। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस राहत और बचाव में जुटी है। बता दें कि आज सुबह हिमाचल और उत्तराखंड सीमा पर सनेल के पास हाटकोटी से सवारी लेकर त्यूणी की ओर आ रहा टेंपो वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। हादसे में वाहन सवार दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीन गंभीर रूप से घायल लोगों ने हिमाचल के रोडू अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।  डीएसपी रोहडू अनिल शर्मा ने कहा हादसा उत्तराखंड सीमा से करीब दो किलोमीटर पहले हिमाचल सीमा में हुआ है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments