आज रविवार को उत्तराखंड में 664 कोरोना के नए मरीज ओर, अब तक 257 मौत,   घबराये नही सतर्क रहें , नियमो का पालन करे ..

रविवार को उत्तराखंड में 664 कोरोना के नए मरीज ओर अब तक 257 मौत  पूरी रिपोर्ट पढ़े ।

रविवार को उत्तराखंड मे कोरोना के नए मरीजों की सख्या 664

सबसे अधिक उधम सिंह नगर में आये 183 कोरोना पसजिटिव

देहरादून जिले में आज 120 कोरोना मरीज मिले

आज तक संक्रमितों की संख्या 19 235 पहुंची तो 13 004 मरीज ठीक भी हुए

 

प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 19235 पहुंच गई है।

इनमें से 13 हजार चार मरीज ठीक हो चुके हैं। 

 

आज 7203 सैंपल निगेटिव मिले।

हरिद्वार में 126
ऊधमसिंह नगर में 183
चमोली में 24
नैनीताल में 39
टिहरी में 26
, पौड़ी में 20
, अल्मोड़ा जिले में 27 कोरोना संक्रमित मिले हैं।
बागेश्वर 4
पिथौरागढ़ में 36
चंपावत 5
उत्तरकाशी 46
और रुद्रप्रयाग जिले में 8 कोरोना मरीज मिले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here