त्रिवेंद्र तेरे राज में : 2021 से पहले पांच नए सड़क प्रोजेक्टों पर शुरू होगा काम
जान लो उत्तराखंड देहरादून एक्सप्रेस हाईवे की दो से तीन महीने में तैयार होगी डीपीआर बधाई
ओर हरिद्वार रिंग रोड की डीपीआर जनवरी 21 तक तैयार होगी बधाई
जी हा देवभूमि उत्तराखंड में 2021 तक त्रिवेंद्र सरकार पांच महत्वाकांक्षी सड़क परियोजनाओं पर कार्य आरंभ कराना चाहती है।
बता दे कि
इसमें अक्षरधाम दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस हाईवे,
तीर्थ नगरी हरिद्वार में आउटर रिंग रोड,
देहरादून मसूरी वैकल्पिक मार्ग और मसूरी,
त्यूनी मलेथा हाईवे चौड़ीकरण और ऋषिकेश बाइपास मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य शामिल है।
बता दे कि इन पांचों नई परियोजनाओं के बारे में शासन स्तर पर प्रस्तुतिकरण हो चुके हैं और अब लोनिवि और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को इनकी डीपीआर तैयार करने को कहा गया है।
वही इन पांच में से दो परियोजनाओं की डीपीआर एनएचआई तैयार कर रहा है।
जिनमे पहली गणेशपुर से देहरादून तक एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण शामिल है।
19 किमी लंबे इस प्रस्तावित राजमार्ग की डीपीआर दो से तीन महीने में बनकर तैयार हो सकती है ।
बता दे कि इसमें एलीवेटेड रोड और एक टनल भी बनाई जानी है। एनएचएआई ने इस पर इसी वित्तीय वर्ष में कार्य शुरू करना है। वही हरिद्वार रिंग रोड प्रोजेक्ट की डीपीआर जनवरी 2021 तक तैयार हो जाएगी।
तो आउटर रिंग रोड बहादराबाद बाइपास से एनएच 58 निकलेगा और नजीबाबाद मार्ग से होते हुए चंडी पुल की ओर चंडी मंदिर के पास चीला रोड तक आएगा।
यहां से ये एनएच 58 से जुड़ जाएगा। इसकी लंबाई करीब 15.03 किमी होगी।
इन प्रोजेक्टों की भी बनेगी डीपीआर
त्रिवेंद्र सरकार तीन और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्टों पर 2021 तक काम शुरू कराना चाहती है। इनमें पहला देहरादून मसूरी वैकल्पिक मार्ग का निर्माण करना है।
लोनिवि इसकी डीपीआर तैयार करेगा।
दूसरा प्रोजेक्ट मसू्री, त्यूनी, टिहरी मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग को डबल लेन का है। इसे केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है।