आज कार्मिक एकता मंच की पूर्व निधार्रित महत्वपूर्ण बैठक जिला पंचायत सभागार में प्रदेश के प्रमुख सेवा संघों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में आहुत की गयी, जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रमेश चन्द्र पाण्डे तथा संचालन महासचिव दिगम्बर फुलोरिया द्वारा किया गया। बैठक में प्रदेश के कार्मिक संघों के पदाधिकारियों की अत्यधिक भीड से बैठक कक्ष खचाखच भरा रहा तथा सभी कार्मिक सेवा संघों के पदाधिकारियों ने प्रदेश में हडतालों के प्रति जवाबदेही के सवाल को लेकर राज्य के समूचे कार्मिक समुदाय को एक मंच पर लाने हेतु छेडी गयी एकता की मुहिम का पुरजोर स्वागत किया गया। बैठक में प्रतिभागी अपर निदेशक गढवाल मण्डल डा0 महावीर बिष्ट की उपस्थिति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। संघ के शीर्ष पदाधिकारियों ने एकस्वर में सभी कामिर्कों संघों के शीर्ष स्तर पर कार्मिक हित में एक सशक्त महासंघ के गठन हेतु रखे गये प्रस्ताव का पुरजोर समथर्न किया और सभी कामिर्कों की लम्बित काॅमन मांगों के समाधान पर चर्चा करते हुये महासंघ के बैनर तले इसका संघर्ष किये जाने का संकल्प लिया गया।
सवर्सम्मति से कार्मिक एकता मंच को महासंघ का स्वरूप देते हुये इसका नाम उत्तराखण्ड अधिकारी- कार्मिक-शिक्षक महासंघ रखेे जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रदेश के समस्त राजकीय, अशासकीय, शिक्षणेत्तर, निगम, निकाय के अधिकारी, कमर्चारी, शिक्षकों को सम्मिलित किया गया है। महासंघ के बैनर तले गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर करने, पुरानी ए0सी0पी0 की व्यवस्था बहाल किये जाने, शिथिलीकरण नियमावली, 2010 को प्रभावी किये जाने, 01 अक्टूबर, 2005 के पश्चात नियुक्त कामिर्कों/शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति के सभी रिक्त पदों को 15 दिवस के भीतर भरे जाने, पति-पत्नी दोनों के सेवारत होने की दशा में दोनों को मकान किराया भत्ता दिये जाने, स्थानान्तरण अधिनियम का क्रियान्वयन किये जाने, बेसिक से एल0टी0 समायोजित/पदोन्नत शिक्षकों के चयन प्रोन्नत की अनुमन्यता, राजकीय कामिर्कों हेतु निगर्त होने वाले शासनादेशों में निगम/निकायों हेतु भी एकसाथ व्यवस्था किये जाने के साथ-साथ तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी व वाहन चालकों के वेतनमानों की बढोत्तरी के सम्बन्ध में अति महत्वपूर्ण मांग रखते हुये समूह ग के कामिर्कों का प्रारम्भिक वेतनमान ग्रेड वेतन रू0 2800 एवं समूह घ के कामिर्कों हेतु रू0 2000 का प्रारम्भिक वेतनमान की अनुमन्यता की मांग प्रमुखता से रखी गयी, जिसका सभी पदाधिकारियों द्वारा ध्वनिमत से स्वागत व समथर्न किया गया।
इसके साथ-साथ आज की बैठक का मुख्य आकर्षण पुलिस परिवार की मातृ शक्तियों की उपस्थिति रही, जिनके द्वारा ए0सी0पी0 पर ग्रेड वेतन 4600 की अनुमन्यता पर महासंघ से संरक्षण एवं सहयोग दिये जाने की मांग की गयी।
बैठक में कार्मिक एकता मंच के पूर्व पदाधिकारियों के साथ-साथ महासंघ मे नये पदाधिकारियों को कायर्कारिणी में विस्तार दिये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें प्रदेश के विभिन्न कामिर्क सेवा संघों के पदाधिकारियो में से एस0पी0 सेमवाल, अशोक चैधरी, सुरेन्द्र बिष्ट, अमित रंजन, के0के0डिमरी, प्रकाश सुयाल, विक्रम सिंह झिंक्वाण, मीनाक्षी जखमोला, मुकेश बहुगुणा, यतिन साह, डा0 शैलेन्द्र मॅमगई, जगमोहन नेगी, वी0के0 धस्माना, रविन्द्र कुमार, सुरेन्द्र बछेती, डी0एस0 सरियाल, अनिल बडौनी, मो0 इमरान अंसारी, ललित मोहन रावत, अनिल बलूनी, प्रदीप कुकरेती, वीरेन्द्र सिंह गुॅसाई, चन्द्रशेखर पुरोहित आदि को प्रदेश कायर्कारिणी में शामिल किया गया है, जिन्हें महासंघ में प्रयुक्त पदनाम पर कायर्कारिणी आपसी विचार-विमशर् द्वारा तय करेगी। इसके साथ-साथ आज गठित किये गये महासंघ में जनपद कायर्कारिणी के विधिवत गठन इत्यादि के लिये फौरी तौर पर सभी जनपदांे का संयोजक मण्डल घोषित किया गया है।
05 घण्टे की मैराथन बैठक में सवर्सम्मति से तय किया गया है कि प्रदेश कामिर्कों, पेंशनसर् की 03 प्रमुख समस्याओं-गोल्डन कार्ड की खामियों को दूर किये जाने, एम0ए0सी0पी0 की व्यवस्था कर एसीपी की पूर्व व्यवस्था को लागू किये जाने तथा कार्मिक विभाग की शिथिलीकरण नियमावली, 2010 को पुनः प्रभावी किये जाने को लेकर उत्तराखण्ड अधिकारी- कार्मिक-शिक्षक महासंघ के बैनर तले दिनांक 01 अक्टूबर, 2021 को प्रातः 11.00 बजे गाॅधी पार्क में सभी कार्मिक सेवा संघों के पदाधिकारियों एवं कामिर्कों के साथ-साथ पेंशनर्स एसोसिएशन व परिवार के सदस्यों सहित पुलिस परिवार की मातृ शक्ति द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इसके उपरान्त अपरान्ह 3.00 बजे शहीद स्थल, कचहरी देहरादून में शहीदों की शहादत पर खुली विचार गोष्ठी की जायेगी। दिनांक 2 अक्टूबर, 2021 को रामपुर तिराहा काण्ड के शहीद स्थल पर जाकर कामिकों द्वारा राज्य आन्दोलन के शहीदों को सच्ची श्रद्वांजलि अर्पित की जायेगी, इसके उपरान्त महासंघ की बैठक कर आगे की रणनीति तय होगी।
आज की बैठक का मुख्य आकषर्ण सम्पूर्ण शिक्षक सेवा संघों की उपस्थिति रही, कार्मिक सेवा संघों के रूप मे शिक्षा अधिकारी एसो0 से प्रान्तीय महासचिव श्री एस0पी0 सेमवाल, श्री अमित रंजन, महासचिव पावर इंजीनियसर् संघ, मो0 इमरान अंसारी, महामंत्री ग्राम्य विकास संघ, स्वरूप जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष मिनिस्ट्रीयल एसो0, श्री धीरेन्द्र पाठक, पवर्तीय कमर्चारी शिक्षक संघ, मुकेश बहुगुणा, मण्डलीय अध्यक्ष व सीताराम पोखरियाल मण्डलीय सचिव, एजुकेशन मिनिस्ट्रीयल एसो0, श्री प्रकाश चन्द्र सुयाल, अशासकीय प्रधानाचार्य परिषद, श्री सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, अध्यक्ष राजकीय प्रधानाचार्य एसो0, श्री के0के0 डिमरी, प्रान्तीय अध्यक्ष, श्री रविन्द्र राणा मण्डलीय अध्यक्ष, हेमन्त पैन्यूली मण्डलीय उपाध्यक्ष, श्री बृजेश पंवार, मण्डलीय उपाध्यक्ष, राजकीय शिक्षक संघ, श्री विक्रम सिंह झिंक्वाण, प्राथमिक शिक्षक संघ, श्रीमती मीनाक्षी जखमोला, अध्यक्ष नर्सेज एसो0, डा0 शैलेन्द्र मॅमगई, प्रान्तीय महासचिव होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ, श्री दिनेश कुमार महासचिव, बोरिंग टैक्सीनिशन एसो0 लघु सिंचाई, श्री पी0डी0 गुप्ता, अध्यक्ष एवं महासचिव श्री गिरीश भटट, सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स एसोसिएशन, अनिल बलूनी, अध्यक्ष व महासचिव श्री भूपेन्द्र सती, उद्योग विभाग राज्य कमर्चारी संगठन, जगमोहन सिंह बत्वार्ल, अध्यक्ष उत्तराखण्ड चार धाम देवस्थानम बोर्ड, श्री अनिल बडौनी अध्यक्ष राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, वीरेन्द्र सिंह गुसाई, महासचिव जनरल ओबीसी इम्पलाईज एसोएिशन, श्री धमर्पाल रावत, अध्यक्ष उत्तराखण्ड एक्साईज का0/हे0का0 एसो0, श्री जगमोहन नेगी, अध्यक्ष राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाॅफ एसो0, राजेन्द्र गुसाई, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, श्री रविन्द्र कुमार, अध्यक्ष मत्सय निरीक्षक एसो0, शिव प्रताप सिंह सचिव, राजकीय दुग्ध पयर्वेक्षक कल्याणाथर् एसो0, श्री हेमन्त रावत, महासचिव उपनल कमर्चारी महासंघ, श्रीमती रेखा नेगी, प्रदेश अध्यक्ष आंगनबाड़ी कायर्कत्री संघ, श्री केदार फसर्वाण महामंत्री, लोक निमार्ण मिनिस्टीयल एसो0, श्री सन्दीप पाण्डे, अध्यक्ष अधीनस्थ सांख्यिकीय संघ, श्री सुरेश चन्द्र शमार्, महासचिव अथर् एवं संख्या अनुसचिवीय संघ, श्री वी0के0 धस्माना अधीस्थ कृषि सेवा संघ, श्री सी0एल0 असवाल, प्रान्तीय उपाध्यक्ष, कृषि कमर्चारी संघ, श्री अशोक चैधरी, महामंत्री व श्री के0पी0 सिंह, उपाध्यक्ष रोडवेज कमर्चारी संघ, श्री नीरज त्यागी, अध्यक्ष ग्रामीण निमार्ण विभाग संघ हरिद्वार, श्री मंगल सिंह नेगी, अध्यक्ष लोक निमार्ण विभाग अमीन संघ, श्री गौरव खण्डूरी, महासचिव डी0बी0सी0 महाविद्यालय संघ, श्री कुलदीप शमार्, अध्यक्ष मेट कमर्चारी संघ सिंचाई, महेश प्रसाद उनियाल, महामंत्री भण्डार कमर्चारी संघ, राजेन्द्र प्रसाद संयुक्त सचिव लो0नि0वि0नियमित वकर्चाजर् कमर्चारी संघ, श्री आशुतोष चैहान, महामंत्री प्रशिक्षण एवं सेवायोजन मिनिस्ट्रीयल संघ, श्री रेवती नन्दन डंगवाल, अध्यक्ष मिनिस्टीयल फैडरेशन पौडी, श्री राम लाल खण्डूरी महासचिव व श्री प्रदीप कुकरेती जिलाध्यक्ष, राज्य आन्दोलनकारी मंच, शेखर पन्त विधान सभा, पुलिस परिवार की मातृ शक्ति द्वारा भौतिक रूप से तथा अनेक कामिर्क सेवा संघों द्वारा आॅनलाईन प्रतिभाग कर कायर्क्रम को पूणर् समथर्न दिया गया। तय किया गया है कि महासंघ की मान्यता एवं सांगठनिक कार्यो हेतु महासंघ के कार्य0 अध्यक्ष श्री दीपक जोशी पूर्ण रूप से अधिकृत रहेंगें।
रमेश चन्द्र पाण्डे, प्रदेश अध्यक्ष,
दीपक जोशी, कार्य0 अध्यक्ष
दिगम्बर फुलोरिया, महासचिव,
नवगठित उत्तराखंड अधिकारी-कर्मचारी-शिक्षक महासंघ