उत्तराखंड में शनिवार को राज्य में मिले 483 नए संक्रमित ओर इतने मरीजों की मौत।

उत्तराखंड में शनिवार को राज्य में मिले 483 नए संक्रमित ओर 7 तीन मरीजों की मौत।

बता दे की शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 483 नए मामले सामने आए हैं।
वहीं तीन मरीजों की मौत हुई है।

दो मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश और एक मरीज की मौत सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई है।

बता दे कि शनिवार को 345 मरीज ठीक होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या 14566 है।
कुल सक्रिय मामले 4296 हैं। जबकि अब तक 10021 मरीज ठीक हो चुके हैं।
शनिवार को अल्मोड़ा में 19,
बागेश्वर में दो,
चमोली में चार
, चंपावत में एक,
देहरादून में 82
, हरिद्वार में 133,
नैनीताल में 97,
पौड़ी में तीन,
पिथौरागढ़ में पांच,
रुद्रप्रयाग में 12
, टिहरी में तीन,
ऊधमसिंह नगर में 81
और उत्तरकाशी में 41 मरीज मिले।
वही एम्स ऋषिकेश में दो संक्रमितों की मौत
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर रोगों से ग्रसित दो कोविड पॉजिटिव रोगियों की मौत हो गई। इसके अलावा 26 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिनमें 16 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। 

तो वही दरोगा और पुलिसकर्मी समेत 30 पॉजिटिव
रुड़की गंगनहर कोतवाली में तैनात एक दरोगा और बीटी गंज पुलिस चौकी में तैनात एक सिपाही सहित 30 लोग पॉजिटिव आए हैं। आननफानन में बीटी गंज चौकी स्टाफ समेत एलआईयू और स्पेशल ब्रांच के कर्मचारियों का भी रैपिड टेस्ट कराया गया। इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई। दरोगा व सिपाही को होम क्वारंटीन कर दिया गया है।

शहर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसकी चपेट में पुलिस के साथ सरकारी विभाग के कर्मचारी भी आ रहे हैं। शनिवार को गंगनहर कोतवाली में तैनात एक दरोगा की रिपोर्ट देहरादून में टेस्ट कराने पर पॉजिटिव आई। इसके बाद बीटी गंज पुलिस चौकी के स्टाफ, एलआईयू और स्पेशल बांच के स्टाफ का रैपिड टेस्ट हुआ।

इसमें एक सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दरोगा देहरादून और सिपाही को रुड़की में होम क्वारंटीन कर दिया गया है। एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि दरोगा व सिपाही को क्वारंटीन कर दिया गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here