दुःखद ख़बर : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन तीन की मौत

दुःखद ख़बर : ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन तीन की मौत

बता दे कि
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सोमवार तड़के कोडियाला के पास अचानक भूस्खलन की चपेट में आने से जेसीबी और पोकलैंड के दो ऑपरेटर समेत तीन की मौत हो गई दुःखद

जानकरीं है कि
ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण कार्य में लगे  एक कंपनी के जेसीबी और पोकलैंड मशीन को उनके ऑपरेटर काम से वापस लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान सोमवार तड़के कोडियाला के पास अचानक भूस्खलन हो गया। इस हादसे में यह दोनों मशीनें मय ऑपरेटर नदी की और खाई में गिर गए। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।


मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि बयासी चौकी पुलिस द्वारा थाने पर सूचना दी की चौकी से लगभग 4 किलोमीटर आगे कौड़ियाला की ओर एमएमके कंपनी की जेसीबी और पोकलैंड मशीन अपना काम खत्म कर अपनी साइट पर वापस आ रहे थे। लैंडस्लाइड आने के कारण तड़के चार बजे ये लोग मशीन समेत सड़क से नीचे खाई की ओर गिर गए हैं। इस सूचना पर एसएसआई रमेश कुमार सैनी मौके पर मय फोर्स मय एसडीआरएफ के मौके पर पहुंचे और रेस्‍क्‍यू आपरेशन शुरू किया।


जेसीबी व पोकलेड सड़क से नीचे नदी की ओर गिर गए। जिसमें जेसीबी सवार ऑपरेटर प्रभात राजेश 32 साल
पोकलैंड ऑपरेटर संजीव कुमार 40 साल
थाना प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि दोनों मशीनें जब नीचे गिरी तो उसके ऊपर भारी चट्टाने गिर गई। मशीनें बुरी तरह से चट्टानों में दब गई है। इनके साथ ही इनमें सवार तीन लोग चट्टान के नीचे दब गए हैं। एक शव निकाल लिया गया है। शेष दो व्यक्तियों के शव भारी भरकम चट्टान के नीचे दबे हुए हैं। जिसके लिए मशीनें मंगाकर चट्टानों को काटा जा रहा है। दुःखद घटना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here