
ख़बर देहरादून से है
जो ये कह रहे है कि उत्तराखंड
पर्यटन विकास परिषद मुख्यालय के दो अफसरों के कोरोना संक्रमित आने से पर्यटन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है
वही एक अफसर की पत्नी भी पॉजिटिव है तो दूसरे अफसर की पत्नी की रिपोर्ट आनी बाकी है
सुखद ये है कि 4 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है
ओर 3 का भी टेस्ट होना अभीबाकी है
वही कर्मचारी संघ ने कम से कम 7 दिन मुख्यालय बंद करने की मांग की है
सूत्र बता रहे है कि
मुख्यालय के जिन दो कर्मचारियों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वो ना सिर्फ मुख्यालय बल्कि विधानसभा से लेकर सचिवालय पर्यटन मंत्री के कैम्प कार्यालय तक उनका आना जाना रहता है
एक संयुक्त निदेशक स्तर के अफसर की पत्नी की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आई वी पहले ही दून अस्पताल में भर्ती है
इस पर अफ़सर को
भी गले में खराश जैसी दिक्कत हुई टेस्ट हुआ तो वह भी पॉजिटिव आया
अफसर के ड्राइवर चपरासी समेत कई लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है
लेकिन उन्हें 14 दिन होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है
तीन कर्मचारी ग्राफिक एरा क्वॉरेंटाइन सेंटर में है
पर्यटन विभाग कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने साफ किया कि इस हालात में मुख्यालय में काम करना मुश्किल होगा
ऐसे में मुख्यालय के सभी कर्मचारियों और अफसरों की कोरोनावायरस का टेस्ट कराए जाएं पूरे मुख्यालय को सही तरीके से सैनिटाइज कराया जाने के लिए मुख्यालय को 7 दिन बंद रखा जाए
वहीं जिन दो अफसरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
वह दोनों 28 जुलाई को मुख्यालय में हुई पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की बैठक में शामिल हुए थे।
इसके कुछ दिन बाद ही पहले अफसर की पत्नी और बाद में अफसर की कोरोनावायरस पॉजिटिव भाई इस बैठक में पर्यटन मंत्री के साथ सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर एमडी जीएमबीएन ईवा आशीष, अपर सचिव सोनी का निदेशक आशीष भटगई निदेशक संस्कृति बीना भट्ट समेत तमाम अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे थे।