उत्तराखंड : बाघ ने रक्षाबंधन के दिन मासूम बहन को मार डाला दुःखद

दुखद घटना
उत्तराखंड के पहाड़ से
आ रही है जहा रक्षा बंधन के दिन ग्राम पंचायत देवल में लगभग 6:00 बजे शाम को दर्दनाक घटना सामने आई
सोशल मीडिया द्वारा जानकारी मिली है कि
प्रकाश नौटियाल पुत्र श्री भगवान दत्त नौटियाल की पुत्री कुमारी पूजा महज 8 साल की
कल देर शाम 6:00 बजे अपने घर में थी
ओर उसी दौरान उस पर बाघ ने हमला कर दिया
इस हमले में मासूम बालिका की मृत्यु हो गई दुःखद।
गाँव के लोगो ने शासन प्रशासन एवं डीएम से निवेदन किया है कि इस परिवार के साथ इस दुखद समय में साथ दें और वन विभाग भी यहां अपना सख्त पहरा दे नहीं तो बाघ कभी भी किसी पर भी हमला कर सकता है
अगर जल्द ही कुछ ना किया गया तो हमें मजबूरन होकर समस्त ग्राम सभा धरना प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here