कोटद्वार : श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिऊला पौखल का परीक्षा परिणाम शानदार रहा, शिवानी नेगी को बधाई , 12 वी में लेकर आई है 94 प्रतिशत अंक ..

पौखाल

शनिवार को बोर्ड कार्यालय रामनगर द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज दिऊला पौखल विकासखंड क्षेत्र दुगड्डा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि इंटरमीडिएट में पंजीकृत 71 परीक्षार्थियों में सभी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है जिसमें इंटरमीडिएट परीक्षा में कुमारी शिवानी नेगी व कुमारी शिवांगी तोमर ने क्रमश: 94 प्रतिशत व 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विकासखंड दुगड्डा में भी उच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय क्षेत्र का मान बढ़ाया है। वही हाई स्कूल में सम्मिलित सभी 64 परीक्षार्थियों ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसमें हाईस्कूल परीक्षा में अमित बिष्ट एवं आयुष तोमर ने क्रमश: 89.2 प्रतिशत व 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय की इस उपलब्धि पर प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य, शिक्षण व शिक्षणेत्तर, कर्मचारियों सहित अभिभावकों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here