
सियासी गलियारों में देहरादून- ऋषिकेश मेयर व जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर हटाने की चर्चा सभी के जुबान पर है सरकार से जुड़े लोग इसे सरकारी प्रक्रिया बता रहा है तो कोई कुछ…. कोरोना काल में पुलिस फ़ोर्स की कमी देखते हुए शासन ने देहरादून-ऋषिकेश मेयर सहित 27 VIP के सरकारी गनर हटाए ।इनमे से कुछ VIP सरकार को गनर के एवज में अपनी जेब से भुगतान भी कर रहे थें ।
बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष, देहरादून और ऋषिकेश के मेयर समेत 27 प्रमुख नेताओं और प्रतिनिधियों के गनर हटाए गए हैं। शासन ने समीक्षा के बाद सुरक्षा कर्मी हटाने का यह निर्णय लिया है। गनर हटाने का कारण कोरोनाकाल में पुलिसकर्मियों की जरूरत बताया है। उत्तराखंड में राजनीतिक दलों से जुड़े लोग, पूर्व मंत्री, दायित्वधारी समेत कई लोगों के पास गनर हैं। सत्ताधारी पार्टी से जुड़े नेताओं समेत अन्य को सरकार ने गनर उपलब्ध कराए हैं जबकि कुछ को इसके बदले सरकार को भुगतान करना पड़ता है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने शपथ लेने के बाद कई सख्त निर्णय लिए हैं। हाल ही में शासन स्तर पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में गनर वापसी को लेकर चर्चा की गई।
अफसरों ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में उत्तराखंड के कई पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में हैं। इसके चलते कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कुछ लोगों से गनर वापस लिए जाएं, जिन्हें अधिक आवश्यकता नहीं है। ऐसे में शासन स्तर पर 27 लोगों के गनर वापस करने के लिए आदेश जारी किया गया। इसमें देहरादून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, ऋषिकेश नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं, पूर्व मंत्री नवप्रभात समेत कई शामिल हैं।
सुनील उनियाल गामा ( देहरादून मेयर )
अनीता ममगाईं ( ऋषिकेश मेयर )
मधु चौहान ( जिला पंचायत अध्यक्ष )
नवप्रभात ( पूर्व मंत्री )
नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा (उपाध्यक्ष, श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट )
धर्मपाल सिंह ( रिटायर्ड बीडीओ )
शमीम आलम (अध्यक्ष, राज्य हज समिति )
अनिल गुप्ता ( व्यवसायी )
हिमांशु कुकरेजा ( कुकरेजा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटस )
मूरत राम शर्मा ( उपाध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद )
मनीष शर्मा ( पत्रकार )
अजीत सिंह (अध्यक्ष, रेशम फेडरेशन लिमिटेड )
सुभाष कुमार ( पूर्व अध्यक्ष, विद्युत नियामक अधिकरण )
राजेंद्र सिंह ( सचिव न्याय विभाग )
मठोर सिंह चौहान ( क्षेत्र पंचायत प्रमुख कालसी )
जोत सिंह गुनसोला (अध्यक्ष, उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन )
आयुष गोड़ ( पत्रकार )
अमीलाल वाल्मीकि (अध्यक्ष, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग )
अमित शर्मा ( पत्रकार )
अखिलेश चंद्र शर्मा (सदस्य, मानव अधिकार आयोग )
राम सिंह मीणा (सदस्य, मानव अधिकार आयोग )
दौलत कुंवर ( राजनेता )
पूजा भाटिया
सुमन देवी
वेद गुप्ता
आकाश यादव
तेजेंद्र सिंह