
रामनगर में बाइपास पुल के पास नशा ही युवक की हत्या की वजह बना। पीने को चिलम नहीं मिलने से भड़के युवक ने ही पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की थी। आरोपित युवक का पुलिस नेे साक्ष्यों के गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
बीते रविवार को कोसी नदी बाइपास पुल के समीप मंदिर परिसर में मोहल्ला गुलरघट्टी नई बस्ती निवासी चंद्रसेन कश्यप उर्फ चांद पुत्र सीताराम कश्चप की सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस नशे को ही हत्या की वजह मानकर चल रही थी। पुलिस की जांच में मोहल्ला बंबाघेर निवासी सौरभ चंद्रा का नाम हत्या की वारदात में सामने आया। आरोपित ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कोतवाल अबुल कलाम ने बताया कि घटना के दिन आरोपित सौरभ व तीन अन्य युवकों ने मृतक चंद्रसेन के साथ मंदिर परिसर में नशा करने के लिए चिलम पी। लेकिन सौरभ को एक ही बार चिलम पीने को दी। इस बीच आरोपित का मृतक युवक से विवाद भी हुआ था। कुछ देर बाद आरोपित व अन्य तीन युवक वहां से चले गए।
करीब आधे घंटे बाद आरोपित सौरभ फिर चंद्रसेन के पास आया। उससे वह चिलम पीने को मांगने लगा। लेकिन उसने नहीं दिया। यहीं से उसने बदला लेने की ठान ली। जैसे ही चंद्रसेन पेड़ के नीचे दरी बिछाकर लेट गया तभी सौरभ ने समीप ही पड़ा पत्थर उठाकर उसके सिर पर पर मार दिया। कुछ देर छटपटाने के बाद उसकी मौत हो गई। कोतवाल कलाम ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।