भारतीय सेना में सेवारत पिंडरघाटी नारायणबगड़ कंडवाल गांव का लाल सचिन कंडवाल मां भारती की रक्षा करते वीर गति को प्राप्त हुआ है।
भगवान इन्हें अपने श्री चरणो में स्थान दे,तथा परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति, जय हिन्द ।
थराली/ चमोली
1-नारायणबगड़ विकासखण्ड के कण्डलवाल गांव के सचिन गलवान घाटी में हुए शहीद
2-क्षेत्र में शोक की लहर
बता दे कि प्रयागराज से दिल्ली आते समय रोड दुर्घटना में अपना फर्ज निभाते हुए जोशीमठ, चमोली मूल के और वर्तमान समय में देहरादून निवासी, 55 बंगाल इंजीनियरिंग के 24 वर्षीय सचिन कंडवाल जी शहीद हुए हैं।
सैन्य धाम उत्तराखंड के अपने वीर शहीद के बलिदान को शत-शत नमन करता हूं। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शहीद के परिजनों को धैर्य प्रदान करें।
हम सदैव शहीद के परिजनों के खड़े हैं। जय हिंद!🇮🇳
ओम शांति शांति शांति!