देहरादून : हँसी खुशी घूमने निकले थे ये छात्र, नदी में नहाने उतरे ओर फिर अचानक तेज़ पानी आया जिसमे 2 छात्र की बहने से मौत दुःखद 4 सुरक्षित, घर पर कोहराम

 

 

आपको बता दे कि देहरादून में जसपाल राणा शूटिंग रेंज के पास ही अचानक जलस्तर बढ़ने से नीमी नदी में नहाने उतरे पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छह छात्र-छात्राओं में से दो छात्र बह गए जिसके बाद उनके शव कुछ ही दूरी पर मिले दुःखद
ख़बर है कि इस हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कुछ दूरी पर दोनों के शव बरामद कर परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दी। जानकारी अनुसार मृतक छात्रों में से एक दिल्ली और दूसरा हल्द्वानी का रहने वाला था। देहरादून मे लगातार बतसात हो रही है ओर पहाड़ी इलाको मैं भी जिस की वजह से नदी का जल स्तर बढ़ गया है कल रविवार को बिधौली स्थित पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के बीटेक प्रथम वर्ष (कंप्यूटर साइंस) के छह छात्र-छात्राएं घूमने के लिए निकले जिसमे चार छात्र और दो छात्राएं शामिल थीं। ओर ख़बर है कि शाम को जसपाल राणा शूटिंग रेंज के पास छात्र नीमी नदी में नहाने लगे।ओर देखते ही देखते इसी बीच नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। तामम उनकी कोशिश के बाद भी इन छात्र-छात्राओं ने भागने का प्रयास किया, लेकिन दो छात्र तेज बहाव में बुरी तरह फंस गए।
तब काफी शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। ओर कुछ ही पलों मैं देखते ही देखते दोनों छात्र पानी के तेज बहाव में बह गए
इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी प्रेमनगर और आसपास के थानों की फोर्स समेत एसडीआरफ की टीम भी मौके पर पहुँची तब ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने छात्र मिहिर भटेजा महज 19 साल पुत्र विवेक भुटेजा निवासी 148 विकासपुरी, पश्चिमी दिल्ली का शव घटनास्थल से कुछ दूरी से बरामद किया। जबकि दूसरे छात्र अभिषेक कांडपाल उम्र महज 22 साल निवासी बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं, हल्द्वानी, नैनीताल का शव कल ही देर शाम वहां से लगभग 13 किलोमीटर दूर टौंस नदी से बरामद किया। दुःखद है बहुत दुःखद
हम लगातार आप से निवेदन कर रहे है कि आप इस समय नदियों मैं ना उतरे, ऊंचे पहाड़ी वाले स्थान से सेल्फी के चक्कर मैं ना पढ़े ,जितना हो सके इन दिनों बरसता मैं अपने घूमने के कार्यक्रम मैं से नदियों के किनारे, किसी पहाड़ी पर बैठना, हटा दे। भूस्खलन वाली जैसी जगह पर रुकना, ओर पहाड़ो मैं गाड़ी तेज़ चलाने से परहेज करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here