देहरादून के बिल्डर अनुज सिंघल ने कुछ दिनों पहले भाजपा नेता विश्वास डाबर के ख़िलाफ धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज किया था। आरोप है कि भाजपा नेता ने काप्लेक्स का निर्माण होने के बाद भी ठेकेदार को निर्माण का पूरा भुगतान नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420, 504 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया था। लेकिन वहीं आज जब अनुज सिंघल अपने काम से जा रहे थे तो कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और उन पर जानलेवा हमला कर उनके कपड़े फाड़े और उन्हें मुक़दमा वापस लेने को कहा और कहा की अगर ऐसा नहीं किया तो उन्हे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। ठेकेदार का आरोप है कि रकम मांगने पर उसके साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। वहीं अनुज सिंघल ने कहा की विश्वास डाबर ने पहले भी कई बार लोगों के पैंसे नहीं दिये हैं और जब उन्होने अपने पैंसे मांगे तो उन पर अब जानलेवा हमला और दबाव बनाया जा रहा है। बिल्डर ने कहा की अब उन्हें भाजपा नेता से अपने पैंसे भी नहीं चाहिए और वह देहरादून छोड़ देंगे क्योंकी उन्हें अपनी जान और परिवार को बचाना है। बहरहाल भाजपा नेता विश्वास डाबर पर तमाम आरोपों की बौछार बिल्डर अनुज सिंघल लगा चुके हैं अब देखना होगा की भाजपा नेता विश्वास डाबर अपने बचाव में अब क्या कहते हैं।