देहरादून: प्रदेश के मौजूदा हालात पर सियासत गर्म है. तीरथ सिंह के इस्तीफे के बाद प्रदेश में नया मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर संशय बरकरार है. वहीं इस मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कोविड के कारण स्थिति बदली है, और चुनाव आयोग ने उप चुनाव करने पर असमर्थता जताई है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पूर्व में ऐसी परिस्थितियों में चुनाव हुए हैं, लेकिन कोविड का कारण ये निर्णय लिया गया है. इसलिए हमने सोचा कि जब संवैधानिक संस्थान ने जो निर्णय लिया है, उसका हम पालन करें. इसलिए सीएम तीरथ सिंह रावत ने इस्तीफा सौंपा है.
इस मुद्दे पर कांग्रेस दलील दे रही है कि लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 151(क) के तहत जिस प्रदेश में आम चुनाव होने में 1 साल से कम का समय शेष हो, वहां पर उपचुनाव नहीं हो सकता. जबकि, प्रदेश में मार्च 2022 में विधानसभा चुनाव है.
बाता दें कि तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने शुक्रवार (2 जुलाई) रात को 11 बजकर 16 मिनट पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य (Governor Baby Rani Maurya) को अपना इस्तीफा दिया. राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि चुनाव को लेकर संवैधानिक संकट के चलते उन्होंने इस्तीफा देना सही समझा.