उत्तराखंड में एकबार फिर से नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है। दोपहर तीन बजे विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री के नाम का एलान होगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार देहरादून पहुंचे हैं और अभी बीजापुर गेस्ट हाउस में मौजूद पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मिलने बुलाया है। वह भी बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंच चुके है। दोनों नेताओं के बीच चर्चा चल रही है।
वहीं भाजपा सांसद अजय भट्ट भी बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे अजय भट्ट ने कहा कि जल्द ही नए मुख्यमंत्री का निर्णय हो जाएगा. विधानमंडल दल की बैठक में होगा नाम तय। आपको बता दें कि प्रदेश को 11 वां सीएम मिलने जा रहा है। अभी मुख्यमंत्री पद के लिए राजनीतिक गलियारों में विधायकों के बीच से चार संभावित नाम चर्चा में हैं। इनमें त्रिवेंद्र और फिर तीरथ मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिंह रावत के अलावा कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, विधायक पुष्कर सिंह धामी और ऋतु खंडूड़ी भूषण के नाम मुख्य हैं। यह बात अलग है कि इनसे इतर भी कोई अन्य बाजी मार सकता है।