हमारे पूर्वजों के खून पसीने से सींची हुई धरती आज भुतहा और बंजर, उत्तराखंड देख तेरा लाल इसे फिर संवारने चला

उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख पहाड़ पुत्र अनिल बलूनी ने “अपना वोट-अपने गांव” अभियान के तहत आज राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजीत डोभाल जी से भेंट की । उन्होंने पलायन रोकने की मुहिम में श्री डोभाल से परिचर्चा कर अनुभवों को साझा किया, साथ ही उन्होंने श्री डोभाल से अपील की कि वे भारत के गौरव हैं, राष्ट्र हित मे उनके योगदान के लिए हर उत्तराखंडी को उन पर गर्व है।*

पहाड़ पुत्र बलूनी ने कहा कि श्री डोभाल ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे गंभीरता से उत्तराखंड में अपने मूल गांव से निरंतर जुड़ने के क्रम में है और शीघ्र ही वे अपना वोट अपने मूल गांव में स्थानांतरित करेंगे। पहाड़ पुत्र बलूनी ने कहा उत्तराखंड की इन बड़ी हस्तियों के द्वारा अपना वोट अपने गांव की पहल को समर्थन देने से देश-विदेश में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों में सकारात्मक संदेश जाएगा और गांव को फिर से आबाद करने, पलायन को रोकने का अभियान आगे बढ़ेगा।*

पहाड़ पुत्र सांसद बलूनी ने कहा की उत्तराखंड की इन बड़ी हस्तियों का समर्थन उत्तराखंड राज्य कि इस विकराल समस्या के समाधान में सहयोग करेगा और प्रवासियों को गांव से जोड़ने में सहयोग करेगा। सरकारी सिस्टम से अवस्थापना तो की जा सकती है किंतु पलायन को बिना सामाजिक जागृति से नहीं रोका जा सकता। दुर्भाग्य का विषय है कि हमारे पूर्वजों के खून पसीने से सींची हुई धरती आज भुतहा और बंजर स्थिति मैं बदल रही है, जिसे संवारने के लिए सबका सहयोग आवश्यक है।*

पहाड़ पुत्र श्री बलूनी ने कहा कि उनकी इसी क्रम में कोस्ट गार्ड (तटरक्षक बल) के डीजी श्री राजेंद्र सिंह जी से भी भेंट हुई। राजेन्द्र सिंह जी से यह सुनकर सुखद अनुभूति हुई कि उनका अपने गांव चकराता क्षेत्र में भवन निर्माणाधीन है। पहाड़ पुत्र श्री बलूनी ने उपरोक्त दोनों महानुभावों से हुई भेंट में “अपना वोट-अपने गांव” अभियान का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। उत्तराखंड के लोकप्रिय सांसद बलूनी ने कहा कि आगामी 15 अगस्त तक वह ऐसे महानुभावों और इस विषय पर चिंता करने वाले व्यक्तियों से संवाद कर अनुरोध करेंगे कि पहाड़ों को पुनः आबाद करने और पलायन रोकने की संयुक्त पहल को मजबूत किया जाए।*
बोलता उत्तराखंड की पहाड़ पुत्र को सुभकामनाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here