
उत्तराखंड
ऋषिकेश/ 26,जून,2019
भगवान सिंह की रिपोर्ट।
पौडीं गढ़वाल
आपको बता दे कि जनपद पौडीं गढवाल के नीलकंठ महादेव मंदिर से दर्शन कर वापस ऋषिकेश लौट रहे दिल्ली निवासी एक परिवार की कार गहरी खाई में जा गिरी जिसमे चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वही कार में सवार पति-पत्नी और बच्चे को गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है।
थाना लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार दोपहर के समय श्री नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन कर वापिस लौट रहे 39 वर्षिय रवि कुमार पुत्र पोषण सिंह निवासी 1608/13 गोविंदपुरी, कालकाजी, नई दिल्ली, 35 वर्षिय निशा देवी पत्नी रवि कुमार और 8 वर्षिय पुत्र शुभ के साथ स्कोर्पियो गाड़ी नम्बर uk 08E9272 से ऋषिकेश की ओर आ रहे थे
, इसी बीच घटटू घाट के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी,
जिसमे वाहन चालक 45 वर्षिय रविन्द्र कुमार पुत्र फकीर चंद निवासी जटवाड़ा पुल ज्वालापुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार अन्य तीन लोगों को गंभीर हालत में 108 से एम्स ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।