उत्तराखंड के पहाड़ से खाई मे गिरी कार 6 की मौत ख़बर! 4 घायल! दुःखद

भगवान सिंह की रिपोर्ट।

उत्तराखंड से दुःखद ख़बर है बता दे कि नई टिहरी में सेंट्रो कार तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा  गिर गई। अभी तक कि जानकारी के अनुसार देहरादून सुवाखोली मोटर मार्ग पर मोरियाणा टॉप के पास यह हादसा हुआ है। इस हादसे में चार बच्चों और दो महिलाओं की मौत की आशंका है।


बता दे कि वाहन में छह बच्चे, दो महिला, दो पुरुष सवार बताए थे । शव को खाई से निकाले जाने की सूचना है। स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। 108 की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।


जानकारी अनुसार सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी यह परिवार उत्तरकाशी में शादी में शामिल होने जा रहा था। सरफराज पुत्र सईद अहमद, अलादीन पुत्र खुर्शीद अहमद, तहरीन पत्नी सरफराज, सहजति पत्नी अलादीन के साथ ही रिजा नताशा शमी , तुब्बा , मलाइका व नौ माह का बच्चा सेंट्रो कार में सवार थे।
इस दुःखद हादसे के बाद परिवार और रिश्तेदारो मैं कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here