Thursday, May 2, 2024
Homeउत्तराखंडकेंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन, जान ले तारीख...

केंद्रीय विद्यालयों में दाखिले के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन, जान ले तारीख ओर महत्वपूर्ण बाते

 

आपको बता दे कि केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक के दाखिलों के लिए एक मार्च से पंजीकरण होंगे। गत वर्ष ऑनलाइन पंजीकरण में सामने आई परेशानियों को दूर करने के बाद इस बार भी केंद्रीय विद्यालय संगठन ने पंजीकरण ऑनलाइन करने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। आपको बता दे कि सभी केंद्रीय विद्यालयों में एक मार्च से 19 मार्च तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। वही उपलब्ध सीटों के हिसाब से पहली सूची 26 मार्च को जारी कर दी जाएगी। तो दूसरी सूची नौ अप्रैल को जारी की जाएगी।
जबकि तीसरी सूची 23 अप्रैल को जारी होगी। इसके बाद भी अगर कुछ सीटें खाली रह जाती हैं तो इसके लिए अलग से सूची जारी की जाएगी। आपको बता दे कि दून के 11 केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक की 1160 सीटों पर दाखिले का मौका मिल रहा है आइये आपको बतात्ते है कि
किस केंद्रीय विद्यालय में कितनी सीटें है
केंद्रीय विद्यालय सीटों की संख्या
ओएफ डी 120
ओएलएफ 80
आईआईपी 80
आईटीबीपी 120
ओएनजीसी 80
एफ आरआई 80
आईएमए 160
बीरपुर 120
अपर कैंप 120
हाथी बड़कला-2 80
हाथी बड़कला-1 120

इसके साथ ही आपको ये जरूरी कागज भी देने होंगे

( 1 ) कक्षा एक में दाखिले के लिए आयु पांच से सात वर्ष होनी चाहिए। इसके लिए आयु के प्रमाण के रूप में जन्म प्रमाणपत्र , पते का प्रमाण सहित यदि अभिभावक किसी केंद्रीय, राज्य विभाग में कार्यरत है तो उसका भी प्रमाण देना होगा। ट्रांसफर के मामले की जानकारी भी विभाग के लेटर हेड पर देनी होगी।

(2 ) : एक सीट पर ज्यादा दावेदार होने की सूरत में केंद्रीय विद्यालय के निकटतम दावेदार को वरीयता दी जाती है।
उम्र का नियम : इसके तहत एक सीट पर एक से ज्यादा दावेदार होने पर उस अभ्यर्थी को वरीयता दी जाएगी, जो कि प्रमाण पत्रों में दी गई जन्मतिथि के मुताबिक ज्यादा उम्र का होगा।
(3)इकलौती कन्या संतान नियम : इसके तहत हर केंद्रीय विद्यालय में दो सीटें उन बच्चों के लिए आरक्षित रखी जाती हैं, जो कि अभिभावकों की इकलौती कन्या संतान हों। इसका लाभ लेने के लिए अभिभावकों को शपथपत्र देना होगा।

यहां होगा ऑनलाइन पंजीकरण : http://kvadmissiononline2019.in/

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण शुरू होने की तिथि : 01 मार्च 2019
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि : 19 मार्च 2019
कक्षा एक की पहली एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि : 26 मार्च 2019
कक्षा एक की दूसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि : 09 अप्रैल 2019
कक्षा एक की तीसरी एडमिशन लिस्ट जारी होने की तिथि : 23 अप्रैल 2019
कक्षा दो से ऊपर पंजीकरण शुरू होने की तिथि : 02 अप्रैल 2019
कक्षा दो से ऊपर पंजीकरण की अंतिम तिथि : 09 अप्रैल 2019
कक्षा दो व इससे ऊपर की लिस्ट जारी होने की तिथि : 12 अप्रैल 2019
कक्षा 11 के लिए पंजीकरण शुरू की तिथि : बोर्ड रिजल्ट के 20 दिन के भीतर
सभी कक्षाओं में दाखिलों की अंतिम तिथि : 01 जुलाई 2019।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments