Friday, April 19, 2024
Homeउत्तराखंडउतराखण्ड: जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, कही गंभीर...

उतराखण्ड: जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत, कही गंभीर बीमार ,

उतराखण्ड में जहरीली शराब पीने से 9  लोगों की मौत, चार गंभीर
आपको बता दे कि हरिद्वार जिले के भगवानपुर के बालुपुर गांव में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के घर में तेहरवीं का भोज था। इस दौरान कुछ लोगो ने शराब पी थी। ख़बर हरिद्वार जिले के भगवानपुर के बालुपुर गांव की है जहा जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के घर में तेहरवीं का भोज था। इस दौरान कुछ लोगो ने शराब पी थी। वही जिलाधिकारी हरिद्वार दीपक रावत ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उन्हें आठ लोगों के मरने की सूचना मिली है। वह स्वयं मौके पर पहुच चुके है हैं। वही उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से इस गांव के सटे होने के कारण वहां भी कुछ लोगों के मरने की सूचना आ रही है। हालांकि, इसकी अभी तक अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है।
बताया जा रहा है कि बालुपुर गांव में किसी व्यक्ति के घर तेहरवीं थी। उसमें भोजन के साथ लोगों को शराब भी पी ली। इससे उस व्यक्ति की भी मौत हो गई, जिसके यहां तेहरवीं के भोज का आयोजन था। खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। इनमें से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि चार को अस्पातल में भर्ती कराया गया है।
वही आबकारी मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि मौके पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम भेजी जा चुकी है । घर में बनाई गई कच्ची शराब के सेवन से मौत की सूचना आ रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं मामला फूड प्वाइजनिंग का तो नहीं है। एसएसपी हरिद्वार जन्मेजय खंडूरी और एसपी देहात नवनीत सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।

मृतकों के नाम

राजकुमार (35) पुत्र राजपाल निवासी बिंदु गांव

जसवीर (43)पुत्र सिताल निवासी बिंदु गांव

ज्ञान सिंह (35) जीराम निवासी बालूपुर

स्वराज (40) पुत्र समेर निवासी बालूपुर

मांगा (42) पुत्र बेलाराम निवासी बालूपुर

जोकर (38) पुत्र मूसा निवासी बालूपुर

गंभीर बीमार

सुशील (40) पुत्र हरचंद निवासी बिंदु गांव

विश्वास (40) पुत्र रतिराम निवासी बिंदु गांव

चरण (45) पुत्र भुल्लन निवासी बिंदु गांव

चंदर पुत्र मेहर निवासी भलस्वा गांव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments