बदनाम हो रहा है आपका देहरादून! शर्मनाक छठवीं कक्षा के छात्र के साथ 10वीं के लड़के ने किया हॉस्टल मैं कुकर्म।

बदनाम हो रहा है आपका देहरादूनः शर्मनाक छठवीं कक्षा के छात्र के साथ 10वीं के लड़के ने किया हॉस्टल मैं कुकर्म।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक बड़ा ही शर्मनाक मामला आज सामने निकल आया है बता दे कि अभी तक मिली जानकारी अनुसार देहरादून के रायपुर स्थित एक स्कूल के हॉस्टल में छठवीं कक्षा के छात्र के साथ 10वीं के छात्र ने कुकर्म कर डाला
इस शर्मनाक घटना के बाद से ही देहरादून की जनता कह रही है कि देहरादून अब पहला वाला देहरादून नही रहा । वही देहरादून मैं रायपुर के हॉस्टल में हुई इस शर्मनाक घटना  के सामने आने के बाद भी स्कूल प्रबंधन मौन बना रहा
ख़बर है कि पीड़ित की शिकायत के बाद ये मामला पुलिस की जानकारी में आया। अभी तक
ख़बर है कि इंस्पेक्टर रायपुर के अनुसार पीड़ित का मेडिकल करवा कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।  वही आरोपी छात्र हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है इस पूरे मामले में देहरादून कप्तान अरुण मोहन जोशी ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस शर्मनाक घटना के सामने आने के बाद से ही कही सवाल खड़े हो गए है कि आखिर देहरादून की आबो हवा को क्या हो गया है देहरादून जो शिक्षा के लिए प्रसिद्ध है वे देश विदेश से से लोग यह अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए भेजते है।
पर जब इस तरह की बात निकल कर आती है तो उफ़ देहरादून भी शर्मिंदा हो जाता है वही इससे पहले भी छात्रों के साथ दुष्कर्म के मामले भी देहरादून से समय समय पर सामने आए है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here