
नेशनल फ़िल्म आवर्ड साल 2019
बता दे कि हर साल इस अवॉर्ड की घोषणा अप्रैल में होती थी लेकिन इस साल लोकसभा चुनाव की वजह से अवॉर्ड की तारीख आगे बढ़ा दी गई थी। वही आज दिल्ली में देश के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड की घोषणा की गई है हम आपको बताते हैं कि इस साल ये अवॉर्ड किसे किसे मिला है.
दिल्ली में आज फ़िल्म समारोह निदेशालय (Directorate of Film Festivals) ने देश के इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड की घोषणा कर दी है इसमें फीचर फिल्म की कैटगरी में 31 अवॉर्ड दिए जाते हैं. नॉन फीचर फिल्म की कैटगरी में 23 अवॉर्ड दिए जाते हैं.
ओर इस साल आपको बताते हैं कि ये अवॉर्ड किसे मिला है.
पद्मावत के गाने घूमर के लिए Kruti Mahesh Midya को बेस्ट कोरियोग्राफर का अवॉर्ड मिला है.
आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की फिल्म अंधाधुन ने जीता बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड
चार एक्टर्स को स्पेशल मेंशन अवॉर्ड मिला- श्रुति हरिहरन, जोजु जॉर्ज (जोसेफ), सावित्रि और चंद्र चूड़ राय
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड उत्तराखंड को मिला है.
बधाई हो उत्तराखण्ड , बधाई हो मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत जी आपकी मेहनत रंग लाई
आपके द्वरा किये जा रहे प्रयास आज धरातल पर दिख रहे है
वही बेस्ट फिल्म क्रिटिक का अवॉर्ड दो लेखकों को मिला है। केरला के मलयालम लिखने वाले ब्ले जानी और अनंत विजय को दिया गया है
कुल मिलाकर हमारे उत्तराखण्ड के लिए ,सरकार के लिए कलाकारों के लिए सुखद है।
ये मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का अवॉर्ड उत्तराखंड को मिलान
बधाई त्रिवेंद्र जी ।