उत्तराखंड: रात को काशीपुर की पुरानी सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, 60 से अधिक दुकानें जलकर राख
रात डेढ़ घंटे से अधिक रही क्षेत्र में रअफरा तफरी, तो दहशत में आए लोग
बता दे कि
उत्तराखंड के काशीपुर में पुरानी सब्जी मंडी में देर रात भीषण आग लग गई। ओर इससे काफी देर तक क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा। सब्जी मंडी में आग लगने के बाद उस समय और दहशत का माहौल बन गया, जब आग की चपेट में आकर एक के बाद एक तीन सिलेंडर भी फट गए।
फिर धमाके की आवाज जब आस-पास के क्षेत्र में पहुंची तो लोग घरों से बाहर निकल गए।
ख़बर लिखे जाने तक
मौके पर मौजूद लोगों ने भी भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिग्रेड की टीम ने डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन गलियों के तंग होने से उन्हें आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
वहीं, सिलेंडर फटने से पक्काकोट निवासी विनीत कुमार गंभीर रूप से झुलस गया। वहां शुभम की धूप बत्ती की दुकान है। आग लगने की सूचना पर पक्काकोट निवासी विनीत भी शुभम के साथ आ गया। इसी दौरान पन्ना की दुकान में रखा सिलेंडर फट गया। जिसमें विनीत झुलस गया। उसका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब 11:30 बजे पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी, रेडीमेड कपड़े और प्लास्टिक के सामान की फड़ में आग लग गई। आग की सूचना पर लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। जब तक फायर ब्रिग्रेड वहां पहुंची तब तक आग कई दुकानों तक फैल गई। देखते ही देखते करीब 70 दुकानों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया