हरिद्वार पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलिस ने ज्वालापुर में हुई मोरातारा ज्वेलर्स के यहां डकैती की घटना में शामिल चार बदमाश लगे हैं । इस गैंग का सरगना और उसका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है । पुलिस का दावा है कि उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी । इनमें से कुछ टीमें हरियाणा , यूपी और दिल्ली भी भेजी गई थी ।
सूत्रों के मुताबिक एसटीएफ , हरिद्वार पुलिस और एसओजी ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है । इन बदमाशों में सहारनपुर से एक , मेरठ से एक ओर गुरुग्राम से दो डकेतों को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है । दावा किया जा रहा है कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से लाखों की नकदी बरामद की गई है । लूटे गए सोने व हीरे के जेवरात अभी तक नहीं मिले हैं । बताया जा रहा है कि गेंग का सरगना विकास और उनका एक साथी अभी भी फरार है । पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा कर सकती है ।
बताया जा रहा है कि बदमाश रूड़की के एक प्राइवेट गेस्ट हाउस में रूके थे । वहां से वह दिल्ली चले गए थे । पुलिस टीम लगातार इस घटना का खुलासा करने के लिए काम कर रही थी । बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज से एक के बाद एक कड़ी जोड़ी जा रही थी । इसी दौरान पुलिस N को बदमाशों के बारे में पुख्ता जानकारी मिली , जिसके बाद पुलिस बदमाशों तक पहुंची ।