हल्द्वानी: कोबरा नाग का सुनते ही एक डर का माहौल बन सा जाता है। हल्द्वानी में मोटरसाइकिल के सीट कवर के अंदर कोबरा नाग निकलने से हड़कम्प मच गया। बरसात के मौसम में इन दिनों जगह जगह पर सांप, अजगर और बिच्छू का निकलना सामान्य सी बात है। लेकिन जिस तरह से नाग मोटरसाइकिल की सीट कवर के नीचे से निकलने का वीडियो सामने आ रहा है।
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में एक बाइक सवार को यह नहीं मालूम था कि जिस बाइक पर बैठकर वह सफर कर रहा है उसके नीचे जहरीला कोबरा भी उसके साथ सफर कर रहा है। कई किलोमीटर दूर का सफर तय करने के बाद जब बाइक सवार को गद्दी के नीचे कुछ हरकत महसूस हुई। तब बाइक सवार युवक ने, बाइक रोककर जैसे ही गद्दी को खोला मानो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई हो।
क्योकि, हल्द्वानी निवासी युवक को यह नहीं मालूम था कि उसकी गद्दी के नीचे कोबरा फन फैलाए बैठा हुआ था। जिसे देखकर युवक पसीना पसीना हो गया। और कोबरा नाग देखकर आसपास खड़े लोग भौचके रह गए। देखते ही देखते लोगों का मजमा लगना शुरू हो गया, बमुश्किल कोबरा नाग को पकड़कर स्थानीय लोगों ने जंगल की तरफ छोड़ दिया, वीडियो में साफ तौर से देख सकते हैं नाग किस तरीके से फन फैलाकर देख रहा है।