उत्तराखंड: एक दिन पूर्व से लापता हुए 11वीं के छात्र का खेत मे मिला शव, ग्रामीणों ने लगाया जाम जाने क्या है पूरा मामला

हरिद्वार- यहां ग्यारहवीं के लापता छात्र के 1 दिन पूर्व से लापता हुए 11वीं के छात्र का शव खेत से बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को हाईवे पर रखकर जाम लगाया जिसे देव भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली के लेहबोली गांव निवासी 18 वर्षीय मंजीत पुत्र अशोक कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था वह मखदुमपुर स्थित इंटर कॉलेज में पढ़ाई करता था कल स्कूल जाने के बाद जब मनजीत वापस नहीं आया तो उसके परिजन बेटी की ढूंढ खोज में जुटे हुए थे और यह जानकारी पुलिस को भी दी गई थी।

आज उस वक्त इलाके में सनसनी फैल गई जब मखदुमपुर स्थित खेत में काम कर रहे लोगों ने इस बात की जानकारी दी कि वहां एक शव पड़ा हुआ है घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए परिजनों को बुलाया जिसके बाद शव की शिनाख्त मनजीत के रूप में हुई।

आशंका जताई गई है कि छात्र की गोली मारकर हत्या की गई है। मृतक की छाती पर कुछ निशान मिले हैं, हालांकि पुलिस ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने देवबंद मंगलौर रोड पर शव रखकर जाम लगाकर कहा कि उनके पुत्र मनजीत की हत्या की गई है तथा उन्होंने हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है वहीं ग्रामीणों की भीड़ देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है पुलिस के अधिकारी परिजनों से वार्ता कर उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं अधिकारियों का कहना है मामले की जांच कर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी किसी भी कीमत में घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा खबर लिखे जाने तक ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here