फिर हो सकता है दल बदल उत्तराखण्ड में
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिया संकेत!
*पिछले दिनों हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से माफी मांगने का बयान दिया तो अब हरीश रावत भी कह रहे हैं कि अगर कोई माफी मांग कर विनम्रता दिखा रहा है तो मैं उसका स्वागत करता हूं यानी कांग्रेस में अब हरक सिंह रावत का स्वागत है*
पिछले दो-तीन दिनों से यह संकेत मिलने लगे हैं कि आप बीजेपी में दलबदल हो सकता है
*माना जा रहा है आगामी 27 से कभी भी कांग्रेस बीजेपी को कई बड़े झटके दे सकती है*
सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ओर बीजेपी दोनो जगह दलबल हो सकता है
*पूर्वमुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियालआज हरिद्वार पहुंचे*
दोनों नेताओं ने हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में युवा कांग्रेस के रोड शो में हिस्सा लिया। हरीश रावत की मौजूदगी में कई युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता भी ली।
हरीश रावत ने कहा कि युवाओं में कांग्रेस को लेकर खासा उत्साह है। ये युवा ही प्रदेश का भविष्य है।
*आपदा राहत बचाव कार्यों पर हरीश रावत ने सरकार को विफल बताया*
उन्होंने कहा कि
*सरकार हवाई दौरों तक सीमित है। धरातल पर कोई भी काम नजर नहीं आ रहा है*
*वहीं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की माफी पर उन्होंने कहा कि वे हरक सिंह रावत की विनम्रता को स्वीकार करते हैं। हालांकि उन्होंने जो भी बातें कही थी वे सैद्धांतिक हैं*
*इससे पहले कुंजवाल भी कह चुके है कि आ रहे है 6 नेता कांग्रेस में*