
दुःखद ख़बर है
बता दे कि
पोखरी मोटरमार्ग पर हपला के समीप पहाड़ी से चट्टान गिरने से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई बताया जा रहा है कि
इस वाहन में सवार नगर पंचायत पोखरी के अधिशासी अधिकारी नंद राम तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई दुःखद
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे और ये सभी लोग सुबह गोपेश्वर से पोखरी जा रहे थे लेकिन सड़क पर मलवा आया हुआ था इसी दौरान वे तीन लोग कार से उत्तर गये और ड्राइवर सीट पर बैठे नंदराम तिवारी कार को वापसी के लिए कार मोड़ रहे थे कि इसी दौरान अचानक पहाड़ी से बड़ा चट्टान टूट कर कार के ऊपर गिर गया जिस कारण पोखरी के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी नंदराम तिवारी कार में ही दब गए व उनकी दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई तो तीन लोगों ने भागकर अपनी किसी तरह जान बचाई । इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है तो क्षेत्र व साथी लोग सदमे मैं है