
उत्तराखंड : कोरोना काल के 21वें सप्ताह में टूटे गए सारे रिकॉर्ड ,7 दिनों के भीतर 31732 सैंपलों की जांच ओर 1955 मिले कोरोना के मरीज ।
जाने पूरी ख़बर
अब तक एक सप्ताह में सर्वाधिक सैंपल जांच
सात दिन में 34 कोरोना संक्रमित मरीजों की हुई मौत
आपको बता देकी
उत्तराखंड में कोरोना काल के 21 सप्ताह पूरे हो गए हैं। ओर
इस सप्ताह कोरोना के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूटे हैं। एक सप्ताह में सर्वाधिक सैंपलों की जांच होने के साथ ही संक्रमित मामले मिले है। तो वहीं रिकवरी में भी रिकॉर्ड बना है।
बता दे कि उत्तराखंड में कोरोना काल के 147 दिन बीत चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित मामलों का मीडिया ने साप्ताहिक विश्लेषण किया जिसमें पाया गया कि 21वें सप्ताह
मतलब (2 से 8 अगस्त) में सैंपल जांच, संक्रमित मामले, रिकवरी और मृत्यु दर के सारे रिकॉर्ड टूटे हैं।
इन 7 दिनों के भीतर 31732 सैंपलों की जांच की गई,
जिसमें 1955 कोरोना मरीज मिले हैं।
जबकि 1633 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं,
34 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 3283 हो गई है।
बता दे कि कोरोना आंकड़ों का अध्ययन कर रहे सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि 21 वें सप्ताह में जहां सैंपल जांच बढ़ी है। वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों और रिकवरी दर में तेजी आई है।
आइये नज़र डालते है उत्तराखंड में बीते पांच सप्ताह में कोरोना संक्रमित मामलों पर एक नजर।
5 से 11 जुलाई तक 4 लोगो की मौत 324 कोरोना पाजिटिव
12 से 18 जुलाई तक 6 लोगो की मौत, 859 कोरोना पाजिटिव
19 से 25 जुलाई तक 11 लोगो की मौत 1685 कोरोना पाजिटिव
26 जुलाई से 1 अगस्त तक
20 लोगो की मौत 1486 कोरोना पाजिटिव
2 से 8 अगस्त
तक 34 लोगो की मौत 1955 कोरोना पाजिटिव