उत्तराखण्ड के बायला गांव की मातम में बदली दिवाली की खुशियां , एक ही गांव 11 लोगों की मौत से पूरे चकराता क्षेत्र में गमगीन माहौल

देहरादून में विकासनगर के बायला-पिंगुवा मोटर मार्ग पर चकराता तहसील अंतर्गत राजस्व क्षेत्र बायला के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में वाहन में सवार 13 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जिसमें से 11 एक ही गांव बायला के रहने वाले थे।


मृतकों में आठ पुरुष
और पांच महिलाएं शामिल हैं।
जबकि दो गंभीर घायल अस्पताल में भर्ती हैं।
बताया गया है कि नौ सीटर वाहन में 15 लोग सवार थे।
खाई में गिरते ही वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसा रविवार सुबह लगभग 8:10 बजे बायला गांव से लहभग 100 मीटर आगे हुआ।
फिर इस हादसे की सूचना मिलते ही चकराता थाना पुलिस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया।
कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों और घायलों को खाई से बाहर निकाला जा सका। दोनों गंभीर घायल सीएचसी चकराता में भर्ती हैं। बोलेरो बायला गांव से विकासनगर आ रही थी। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

वहीं, हादसे के मामले में परिवहन विभाग की कार्यशैली पर सवालों के घेरे में है। एक माह पूर्व चकराता, विकासनगर, त्यूनी क्षेत्र के लोगों ने अधिकारियों को पत्र सौंपकर अनफिट और वाहनों में ओवरलोडिंग के बाबत शिकायत की थी। आरटीओ (प्रवर्तन) के निर्देश पर अभियान भी चलाया गया, लेकिन ठोस कार्रवाई के अभाव में संचालन बंद नहीं हुआ

। आरटीओ प्रवर्तन के निर्देश पर तीन टीमों ने 21 से लेकर 23 अक्तूबर तक क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इस दौरान 130 वाहनों का चालान भी किया गया। इसमें 48 यात्री वाहन शामिल थे। 10 ऐसे वाहनों का चालान किया गया जिसमें यात्रियों को ठूंस-ठूंसकर बिठाया गया था। अभियान के बाद ओवरलोडिंग और ओवरस्पीडिंग फिर से चालू हो गई। नतीजतन रविवार को दुखद हादसा हो गया

आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2020 में देहरादून में 1225 गाड़ियों का चालान किया गया और 81 वाहन सीज किए गए। वर्ष 2021 में अब तक 1570 वाहनों का चालान व 130 वाहनों को सीज कर दिया गया। वर्ष 2021 में 223 वाहनों को ओवरलोडिंग के चलते सीज किया गया है। ऋषिकेश क्षेत्र में पिछले साल 285 वाहनों का चालान करने के साथ ही 28  वाहनों को सीज किया गया

इस साल अब तक 680 वाहनों का चालान और 40 वाहनों को सीज करने के साथ ही ओवरलोडिंग में 304 वाहनों का चालान किया गया।  विकासनगर क्षेत्र में पिछले साल 262 वाहनों का चालान किया गया था। इस साल अब तक 424 वाहनों का चालान किया गया है। पिछले साल 22 वाहनों को सीज किया गया और इस साल 58 वाहन सीज किए गए।
ओवरलोडिंग में पिछले साल 53 और इस साल कुल 73 वाहनों का चालान किया गया।

आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी के अनुसार देहरादून, ऋषिकेश, विकासनगर क्षेत्र में पिछले साल 1772 औरल इस साल अब तक 2674 वाहनों का चालान किया। पिछले साल 131 और 2021 में अब तक 246 वाहनों को सीज किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चकराता क्षेत्र में बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए वाहन दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सड़क हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी देहरादून को जांच के निर्देश दिए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने वाहन दुर्घटना में मृतक आश्रित को 50-50 हजार रुपये व गंभीर घायलों को 25-25 हजार रुपये की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से देने के निर्देश दिए हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here