उत्तराखंड मैं तेज रफ्तार कार चालक ने 15 बच्चों को रौंदा, सभी एम्स में भर्ती।

उत्तराखंड मैं तेज रफ्तार कार चालक ने 15 बच्चों को रौंदा, सभी एम्स में भर्ती।

खबर उत्तराखंड के ऋषिकेश से है जहा रायवाला में स्काउट गाइड के लगभग 15 बच्चों को देहरादून से जा रही एक कार ने बुरी तरह रौंद दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही
सभी बच्चों को आरपीएफ पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती करा दिया है
जानकारी है कि यह सभी बच्चे मुरादाबाद डिवीजन के हैं और रायवाला में आजकल पिछले 6 दिन से इनका स्काउट गाइड का कैंप चल रहा था। वही रविवार को कैंप खत्म हो गया था। ओर यह सभी बच्चे हरिद्वार जाने के लिए सड़क पर ऑटो का इंतजार कर रहे थे। वही आरपीएफ के एएसआई आर सी मंजेड़ा ने बताया कि हरिद्वार से इन्हें मुरादाबाद जाने के लिए ट्रेन लेनी थी, ओर उसी दौरान ऑटो का इंतजार करते समय लगभग आज एक बजे देहरादून की तरफ से जा रही एक तेज रफ्तार  कार अनियंत्रित होकर बच्चों को रौंदती हुई निकल गई। ख़बर है कि शांतिकुंज के पास कार चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घायल बच्चों के नाम
सोबन, शिखा पाल, विनायक, दीपक, रोहित,सवनीत, मनीषा, निशा,प्रभा, शिवानी, दीपक, सूरज, आशुतोष, विकाश वर्मा, आकाश वर्मा शामिल हैं।इस हादसे के बाद इन सभी के परिजन घबराए हुए है।सभी ने भगवान का धन्यवाद अदा किया है कि इस हादसे मै सबकी ज़िंदगी बच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here