पहाड़ मैं फिर 90 पव्वे  के साथ एक युवक को गिरफ्तार ।

थराली से विनोद चन्दोला की रिपोर्ट ।


थराली में अवैध शराब का कारोबार किस तरह से अपना पाव,पसार चुका है इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ घण्टे पहले पुलिस द्वारा 45 पेटी हरियाणा ब्रांड शराब के साथ दो ब्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज जाता है ,ओर उसके चंद घण्टे बाद थराली मुख्य बाजार से 90 पव्वे  के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जाता है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थराली पुलिस ने कल देर शाम 90 पव्वो के साथ थराली के ही एक स्थानीय यूवक शहबाज पुत्र जुल्फिकार को गिरफ्तार किया है थराली पुलिस ने गश्त के दौरान स्थानीय से 90 पव्वो की बरामदगी की,आपको बता दे कि इससे पहले कल दोपहर में ही पुलिस द्वारा 45 पेटी हरियाणा मार्का पार्टी स्पेशल की 45 पेटियां ईंट लदी ट्रक से बरामद की गई ,मार्च माह से ही ऊंचे अधिभार के चलते थराली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान बंद चल रही है बावजूद इसके थराली में शाम होते ही पहले की तुलना में अधिक शराब का चलन देखा जा रहा था ,शराब को दुकान बंद होने के चलते कई शराब तस्कर ग्वालदम ,देवाल और नारायणबगड़ से शराब लाकर थराली और आसपास के इलाकों में महंगे दामो पर ग्राहकों को परोस रहे हैं जिससे ग्राहकों की जेब पर भी डाका डाला जा रहा है ,कल 90 पव्वो के साथ गिरफ्तार किया गया आरोपी भी देवाल स्थित दुकान से शराब खरीदकर बिक्री के लिए थराली ला रहा था जिसे पुलिस ने चेकिंग के दौरान थराली से गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस टीम में hc राजेन्द्र जोशी,कॉन्स्टेबल रविकांत, कॉन्स्टेबल सुमन राणा और निर्भीक यूनिट के कॉन्स्टेबल महेश त्यागी शामिल थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here