पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा मुख्यमंत्री जी ने अपनी बीमारी आदि की परवाह किये बिना भी किया काम , जिम्मेदारियों का रहता है इतना बोझ ….

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए कहा कि जिम्मेदारियों का इतना बोझ होता है कि अपनी बीमारी आदि की परवाह किये बिना भी उनको काम करना पड़ता है

 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि
सार्वजनिक जीवन के व्यक्ति के ऊपर जिम्मेदारियों का इतना बोझ होता है, कभी-कभी ।
अपनी बीमारी आदि की परवाह किये बिना भी उनको काम करना पड़ता है
मुख्यमंत्री जी कोरोना संक्रमित हैं, उसके बावजूद वो चाहे वर्चुअल तरीके से ही हों, विधानसभा की कार्यवाही के संचालन में उन्होंने सक्रिय रुप में भाग लिया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

आपको बता दे कि
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून अस्पताल में रविवार को भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार उनको हल्का बुखार है और फेफड़ों में हल्का सा संक्रमण मिला है।
जिसके बाद विशेषज्ञों डाक्टरों की टीम ने उनका उपचार शुरू कर दिया
हम सभी जानते है कि
 मुख्यमंत्री जी बेटी और पत्नी के साथ 18 तारीख को कोरोना संक्रमित पाये गये थे। वही रविवार देर शाम हल्के बुखार की शिकायत पर उन्हें अस्पताल लाया गया।
यहां पर उनकी सीटी स्कैन जांच की गई तो उसमें उनके फेफड़ों में हल्का संक्रमण पाया गया है। जिसके बाद डाक्टरों ने उन्हें भर्ती की सलाह दी। उन्हें वीआईपी वार्ड में भर्ती कर रेमडीसिविर थैरेपी शुरू कर दी है। सीएम के डाक्टर डा. एनएस बिष्ट, कोरोना नोडल अधिकारी डा. अनुराग अग्रवाल, मेडिसन एचओडी डा. नारायणजीत सिंह की टीम सीएम का उपचार कर रही है।
वही डिप्टी एमएस डा. एनएस खत्री ने बताया कि हल्के बुखार के चलते उन्हें भर्ती किया गया है। बहुत माइल्ड फीवर है और माइनर इंफेक्शन है। घबराने जैसी कोई बात नहीं है। विशेषज्ञ डाक्टरों ने उपचार शुरू कर दिया है। जल्द आराम लग जाएगा। ऑक्सीजन लेवल बहुत अच्छा है, ब्लड और ईसीजी की रिपोर्ट सामान्य है।

बोलता उत्तराखंड की टीम भगवान श्री से प्रार्थना करती है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र जी जल्द पूर्ण रूप से स्वस्थ हों।
त्रिवेंद्र जी ने दून के सरकारी अस्पताल में भर्ती होकर उस पर जो विश्वास जताया है, उससे आम आदमी का भरोसा मजबूत होगा और दूर तक संदेश जायेगा। इसके लिए बहुत बहुत साधुवाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र जी का

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here