देहरादून में सड़क हादसे में छात्र छात्रा की मौत

हरिद्वार बाईपास पर रविवार को बरात लेकर सहारनपुर जा रही बस ने स्कूटी सवार छात्र-छात्र को कुचल दिया। हादसे में छात्र और छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार कर लिया है। छात्र और छात्र उत्तराखंड कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल सेवला खुर्द में पढ़ते थे और मूल रूप से ईटानगर अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले थे।1रविवार को उत्तराखंड कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल के छात्रों का लच्छीवाला में एक कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होकर चिनार बसर (22 वर्ष) पुत्र मच्छी बसर व ग्याति सुम्पी (21 वर्ष) निवासीगण ईटानगर अरुणाचल प्रदेश अपने शहर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हरिद्वार बाईपास पर नेक्सा शोरूम के पास बरात लेकर सहारनपुर जा रही बस को ओवरटेक करने के दौरान स्कूटी अनियंत्रित हो गई। हादसे में बस का पिछला पहिया दोनों के ऊपर चढ़ गया, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। नेहरू कॉलोनी चौकी प्रभारी कमलेश शर्मा ने बताया कि दोनों की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उनकी शिनाख्त उत्तराखंड कॉलेज ऑफ बायोमेडिकल सेवला खुर्द के छात्र और छात्र के रूप में हुई। दोनों एग्रीकल्चर से स्नातक कर रहे थे। मोबाइल से मिले नंबरों से फोन कर उनके दोस्तों को हादसे की जानकारी दी गई। छात्र और छात्र के परिजन अरुणाचल प्रदेश में रहते हैं, उन्हें भी घटना की जानकारी दे दी गई है। उनके यहां सोमवार तक पहुंचने की उम्मीद है। उधर, थाना नेहरू कॉलोनी इंस्पेक्टर राजेश शाह ने बताया कि बस को कब्जे में लेते हुए चालक तेज सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी ग्राम बनेल टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में अभियोग पंजीकृत करने की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here