बड़ी खबरः उत्तराखंड में यहां मूर्ति हटवाने गई टीम पर पथराव, कोतवाल सहित कई पुलिस कर्मी घायल, फोर्स तैनात

उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है।यहां रुड़की के कुम्बराड़ा गांव में गुरुवार को उस वक्त बड़ा बवाल हो गया, जब पुलिस और प्रशासन की टीम सरकारी जमीन से मूर्ति हटवाने के लिए गई। कुमराडा गांव में सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थल की स्थापना को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुए.

सूचना पर मंगलौर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस पर भी आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया. जिसके बाद मौके पर मची अफरा-तफरी के दौरान कई लोग और पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. पथराव में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को चोट आई है.

कोतवाल सहित कई पुलिस कर्मी घायल
इस दौरान गांव वालों ने टीम पर पथराव कर दिया। जिसमें कोतवाल सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने गांव वालों को लाठियां भांज कर खदेड़ा और सरकारी जमीन से मूर्ति हटवाई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। एसडीएम पूरण सिंह राणा व सीओ मंगलौर पंकज गैरोला मौके पर मौजूद हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here