
सावधान उत्तराखंड दो दिन तक भारी बारिश का खतरा, सतर्क रहो ,जागरूक रहो , चार लोग नदी में बहे दुःखद।
आपको बता दे कि आज से उत्तराखंड के नौ जिलों में दो दिन भारी बारिश का अनुमान है। ओर ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा चुका है आज ओर रविवार तक देहरादून ,पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, में बहुत भारी बारिश की संभावना है।जबकि हरिद्वार, टिहरी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भी कुछ स्थानों पर ही भारी बारिश हो सकती है
वही लगातार तेज बारिश होने से बागेश्वर जिले की कांडा तहसील के अंतर्गत ढोलगांव में बृहस्पतिवार तड़के सुबह लगभग साढ़े तीन बजे एक मकान भरभराकर ढह गया। ओर मलबे में गृहस्वामी देव सिंह की बहू प्रेमा देवी (22), बेटा नीरज सिंह नगरकोटी दब गए। दूसरे कमरे में सोए देव सिंह और उनकी पत्नी कौशल्या देवी ने शोर मचाया तो पड़ोस में रहने वाले पूरन सिंह ने मलबे में दबे नीरज को बाहर निकाल लिया।
वही सूचना पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम और ग्रामीणों ने प्रेमा देवी को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। नीरज की कमर में हल्की चोट है। उसे सीएचसी कांडा में भर्ती कराया गया है। प्रेमा तीन माह की गर्भवती थी। उधर, पहाड़ी दरकने से पिथौरागढ़-टनकपुर एनएच पांच घंटे बंद रहा जबकि गणाईगंगोली-बनकोट सड़क 15 घंटे तक बंद रही। वहीं एसडीआरएफ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मुनस्यारी में स्कूल से लौट रही दो छात्राएं पैर फिसलने से नदी में डूब गईं। एक को रेस्क्यू कर अस्पताल ले जाया गया और दूसरी का शव बरामद कर लिया गया। हल्द्वानी में गौला नदी में नहाते समय दो युवक डूब गए। दोनों की मौत हो गई है।दोनों बरेली के रहने वाले हैं। दोनों के शव निकाले गए। इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। दुःखद
है
आप रहे जगरूक ओर सावधान
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भी आप सब से लगातार अपील कर रहे है कि आप इस मौसम मैं नदी किनारे, ना जाये ऊंचे खतरनाक जैसे पहाड़ियों के पास जाकर सेल्फी के चक्कर मैं ना रहे, आप लोग जागरूक रहे , सतर्क रहें